महिलाओं का अश्लील चित्रण (Indecent portrayal of Women)

Posted on March 25th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

महिलाओं का अश्लील चित्रण (Indecent Portrayal of Women) -

 

महिलाओं के अश्लील चित्रण से तात्पर्य महिला के रूप, आकार या शरीर या शरीर के किसी अंग को किसी ऐसे रूप में प्रस्तुत करने से हैं जो अश्लील, आपत्तिजनक, निंदात्मक हो तथा इससे सार्वजनिक नैतिकता एवं शिष्टाचार को क्षति पहुँचाती हो। महिलाओं का अश्लील चित्रण तस्वीर या किसी अन्य रूप में भी किया जा सकता है।

 

उपभोक्‍तावाद एवं बाजार के बढ़ते महत्व के इस दौर में महिलाओं को एक वस्तु के तौर पर पेश किया जाने लगा है। यदि बाजार को चलाने के लिए विज्ञापन प्रमुख अस्त्र का कार्य करता है तो किसी विज्ञापन को चलाने के लिए महिलाओं का विविध प्रकार का चित्रण प्रमुख अस्त्र के तौर पर कार्य करता है। अधिकतर कंपनियाँ अपने विज्ञापन में महिलाओं को इस तरह पेश करती हैं कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों का ध्यान अपनी उत्पादों के प्रति खींचा जा सके। महिलाओं का अश्लील चित्रण केवल विज्ञापनों में नहीं बल्कि फिल्मों, गानों, पेंटिंग आदि में भी व्यापक तौर पर किया जाने लगा है। वस्तुस्थिति यह हो गई है कि भारत पोर्न फिल्मों के सबसे बड़े बाजारों में से एक बन गया है।