CGPSC
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) एक आधिकारिक संस्था है, जो छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत अपनी सेवायें देने वाले विभिन्न प्रशासनिक पदों ( सिविल सेवाओं में ) भर्ती हेतु परीक्षाऐं आयोजित करवाता है। इस आयोग की स्थापना 1 नवंबर 2000 को नये छत्तीसगढ़ राज्य के गठन के बाद 23 मई 2001 को की गई थी। वर्ष 2001 से यह आयोग प्रभावी रूप से राज्य को अपनी सेवाऐं दे रहा है। भारतीय संविधान (अनुच्छेद 315 से लेकर 323 तक ) संघ एवं राज्यों को लोक सेवा आयोग के गठन को मंजूरी प्रदान करता है। अतः यह आयोग एक संवैधानिक संस्था है। जिसे छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ( नियंत्रक) अधिनियम द्वारा नियंत्रित एवं संचालित किया जाता है।
छत्तीयगढ़ लोक सेवा आयोग कई प्रकार की परीक्षाऐं आयोजित करवाता है, जिनमें एक स्तरीय ( साक्षात्कार अथवा केवल चयन परीक्षा आधारित), द्विस्तरीय (चयन परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित), तथा त्रिस्तरीय ( प्रारंभिक परीक्षा+ मुख्य परीक्षा+ साक्षात्कार आधारित ) परीक्षाऐं सम्मिलित हैं ।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाऐं [ Examinations Conducted by CGPSC ]
राज्य सेवा परीक्षा [ State Services Examination]
यह परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा प्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे डिप्टी कलेक्टर, सहायक पुलिस अधिकारी (DSP), ब्लाक विकास अधिकारी (BDO), क्षेत्रीय यातायात अधिकारी (RTO), सहायक कमिश्नर, जेल सुप्रीटेन्डेंट, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला खाद्य वितरण अधिकारी आदि अन्य अनेक पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आयोजित कराई जाती है। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को कम से कम स्नातक उत्तीर्ण होना अनिवार्य होता है।
व्यवहार न्यायाधीश परीक्षा [ Civil Judge Examination ]
राज्य के अंतर्गत न्याययिक सेवाओं में व्यवहार न्यायधीश के पदों पर भर्ती हेतु यह परीक्षा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा कराई जाती हा। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए न्यूनतम कानून में स्नातक की ग्यता धारण करना अनिवार्य होता है।
कानून अधिकारी परीक्षा [ Legal Officer Examination]
यह परीक्षा भी राज्य में न्यायिक सेवाओं में भर्ती के लिए आयोजित की जाती है, जिसमें विभिन्न जिलों के अंदर कानून अधिकारी की नियुक्तियां सुनिश्चित की जाती हैं। इस परीक्षा की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता प्रतिबंध कानून में स्नातक होना रखी जाती है।
स्वास्थ्य अधिकारी परीक्षा [ Medical Officer Examination ]
प्रत्येक जिले में स्वास्थ्य अधिकारियों की नियुक्ति हेतु छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में केवल M.B.B.S. योग्यता धारण करने वाले अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं।
सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी परीक्षा [ Assistant District Public Prosecution Officer ]
प्रदेश की न्यायिक सवाओं के अंतर्गत सहायक जिला अधिवक्ता परीक्षा का आयोजन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा में दो चरण ( लिखित परीक्षा + साक्षात्कार ) होते हैं। इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए कानून में स्नातक योग्यता की अनिवार्यता होती है।