नियमित अभ्यास क्विज़ (Daily Pre Quiz) - 86

Posted on February 26th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

प्रश्न-1 : छोटे किसानों एवं भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों की सहायता हेतु योजनाकालियाके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

 

  1. छोटे और बड़े दोनों प्रकार के किसान इस योजना के लिये पात्र हैं 
  2. इसमें छोटे किसानों एवं भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों के लिये जीवन बीमा शामिल है 

 

सही उत्तर का चयन करें 

(a) केवल I 

(b) केवल II 

(c) I और II 

(d) इनमें से कोई नहीं   

 

उत्तर - ()

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रश्न-2 : प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजनाके संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये -

 

  1. मुफ्त बिजली के लिये लाभार्थियों की पहचान सामाजिक-आर्थिक जाति जनगणना के आँकड़ों के आधार पर की जाती है
  2. इसमें बिजली की मासिक खपत पर सब्सिडी का प्रावधान किया गया है 

 

सही उत्तर का चयन करें -

(a) केवल I 

(b) केवल II 

(c) I और II 

(d) इनमें से कोई नहीं                

 

उत्तर - ()

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रश्न-3 : निम्नलिखित में से कौन न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिये सिफारिश करता है ?

 

(a) कृषि लागत और मूल्य आयोग

(b) नीति आयोग

(c) खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय

(d) कृषि उत्पादन विपणन समिति

 

उत्तर - ()

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रश्न-4 : ‘कायाकल्पका उद्देश्य निम्नलिखित में से क्या है ?

 

(a) सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल संस्थानों में स्वच्छता और सफाई को बढ़ावा देना 

(b) गैर-निष्पादित परिसंपत्तियों से निपटने के लिये सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों का पुनर्पूंजीकरण करना

(c) स्वदेशी रक्षा प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देना

(d) कृषि संकट को कम करने के लिये न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करना            

 

उत्तर - ()

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

प्रश्न-5 : निम्नलिखित में से किन बीमारियों कोमिशन इंद्रधनुषके अंतर्गत कवर किया गया है ?

 

  1. टिटनस  (Tetanus)
  2. पोलियो 
  3. एड्स
  4. खसरा (Measles)

 

नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये :

 

(a) I, III और IV 

(b) I, II और III  

(c) I, II और IV 

(d) I, II, III और IV    

 

उत्तर - ()

 

 

 

 

 

 

 

उत्तरमाला

 

 

 

 

 

उत्तर-1 : (b)         

 

व्याख्या : ओडिशा सरकार ने छोटे किसानों एवं भूमिहीन खेतिहर मज़दूरों हेतु एक सहायता योजना, ‘कालिया’ (Krushak Assistance for Livelihood and Income Augmentation- KALIA) की शुरुआत की है।

इस योजना के विभिन्न घटकों के तहत छोटे किसान और भूमिहीन खेतिहर मज़दूर लाभान्वित होंगे। इस योजना को कृषि ऋण माफी के एक व्यवहार्य विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अतः कथन 1 सही नहीं है, जबकि कथन 2 सही है।

योजना के तहत प्रावधान

खेती करने वालों के लिये: खेती के लिये सहायता के रूप में प्रति किसान परिवार को 10,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे। 2018-19 से 2021-22 के बीच पाँच फसली सत्रों के लिये खरीफ और रबी के मौसम में प्रत्येक परिवार को 5,000 रुपए अलग से मिलेंगे। 50,000 रुपए तक का फसल ऋण ब्याज मुक्त होता है।

भूमिहीन कृषि परिवारों के लिये: प्रत्येक भूमिहीन खेतिहर परिवार को कृषि सहायक गतिविधियों जैसे कि बकरी पालन की छोटी इकाई, मछुआरों के लिये मत्स्य किट, मशरूम की खेती और मधुमक्खी पालन आदि के लिये 12500 रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

बुज़ुर्गों के लिये: बुज़ुर्ग, बीमार और अन्य ऐसे लोग जो खेती करने में असमर्थ हैं, को प्रतिवर्ष प्रति परिवार 10,000 रुपए प्रदान किये जाएंगे।

खेती करने वालों और भूमिहीन कृषि परिवारों के लिये बीमा: कालिया योजना के तहत 2 लाख रुपए का जीवन बीमा कवर और 57 लाख परिवारों के लिये 2 लाख रुपए का अतिरिक्त व्यक्तिगत दुर्घटना कवरेज भी शामिल है।

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर-2 : (a)

 

व्याख्या : 16,320 करोड़ रुपए की लागत वाली 'प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजनायानीसौभाग्य' का उद्देश्य अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करते हुए सभी घरों में बिजली पहुँचाना और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के सभी गैर-विद्युतीकृत घरों में बिजली कनेक्शन सुलभ कराना है, ताकि देश में सभी घरों में बिजली पहुँचाने का लक्ष्य हासिल किया जा सके।

योजना से क्या अपेक्षित है?

 

*शैक्षणिक गतिविधियों में प्रगति

*उत्तम स्वास्थ्य सेवाएँ

*रेडियो, टेलीविज़न और मोबाइल द्वारा बेहतर संपर्क

*आर्थिक गतिविधियों और रोज़गार में वृद्धि

*विशेष रूप से महिलाओं सहित सभी के जीवन स्तर में सुधार

*रोशनी के लिये केरोसिन का प्रयोग न करने से पर्यावरण में सुधार

 

 

 

इस योजना के तहत राज्यों को केंद्र सरकार से 60% अनुदान मिलेगा, जबकि राज्य अपने कोष से 10% धन खर्च करेंगे और शेष 30% राशि बैंकों से बतौर ऋण के रूप में प्राप्त करनी होगी।

विशेष राज्यों को योजना का 85% अनुदान केंद्र सरकार देगी, जबकि राज्यों को अपने पास से केवल 5% धन व्यय करना होगा और शेष 10% बैंकों से कर्ज़ लेना होगा।

इस प्रकार लगभग सभी साढ़े तीन करोड़ निर्धन परिवारों को बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा, जिनके पास अभी कनेक्शन नहीं है।

इस योजना का लाभ गाँव के साथ-साथ शहर के लोगों को भी मिलेगा।

ये मुफ्त बिजली कनेक्शन गरीब परिवारों को प्रदान किये जाएंगे।

बिजली कनेक्शन के लिये 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना को आधार माना जाएगा, जो लोग इस जनगणना में शामिल नहीं हैं, उन्हें 500 रुपए में कनेक्शन दिया जाएगा और इस राशि को 10 किश्तों में वसूला जाएगा। अतः कथन 1 सही है।

सभी घरों को बिजली पहुँचाने के लिये प्री-पेड मॉडल को अपनाया जाएगा। इसमें बिजली की मासिक खपत के आधार पर सब्सिडी का कोई प्रावधान नहीं है। अतः कथन 2 सही नहीं है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर-3 : (a)

 

व्याख्या : न्यूनतम समर्थन मूल्य (Minimum Support Price-MSP), कृषि उत्पादों के मूल्य में गिरावट की स्थिति के खिलाफ उत्पादकों को सुरक्षा प्रदान करने हेतु भारत सरकार द्वारा किया जाने वाला बाज़ार हस्तक्षेप का एक रूप है।

कृषि लागत और मूल्य आयोग (Commission for Agricultural Costs and Prices-CACP) की सिफारिशों के आधार पर कुछ फसलों के लिये बुवाई के मौसम की शुरुआत में ही भारत सरकार द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य की घोषणा की जाती है। अतः विकल्प (a) सही है।

इसका मुख्य उद्देश्य किसानों को उत्पादित फसल की बिक्री की चिंता से राहत प्रदान करना और सार्वजनिक वितरण के लिये अनाज की खरीद करना है।

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर-4 : (a)

 

व्याख्या : सार्वजनिक स्वास्थ्य केंद्रों में स्वच्छता, सफाई और संक्रमण नियंत्रण संबंधी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लियेकायाकल्पनामक पहल शुरू की गई। अतः विकल्प (a) सही उत्तर है।

इस पहल के अंतर्गत सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा और ऐसी सार्वजनिक स्वास्थ्य सुविधाएँ, जो स्वच्छता एवं संक्रमण नियंत्रण के मानकों पर अनुकरणीय प्रदर्शन करती हैं, को पुरस्कार तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जाएगा।

इस योजना के तहत पाँच पुरस्‍कार दिये जाएंगे, इसमें शामिल हैं-

प्रत्‍येक राज्‍य के दो सर्वश्रेष्‍ठ ज़िला अस्‍पताल (छोटे राज्‍यों में सर्वश्रेष्‍ठ ज़िला अस्‍पताल)

प्रत्‍येक ज़िले में दो सर्वश्रेष्‍ठ सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र/उप-ज़िला अस्‍पताल (छोटे राज्‍यों में एक तक सीमित)

प्रत्येक ज़िले में एक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

उत्तर-5 : (c)

 

व्याख्या : मिशन इंद्रधनुष, इंद्रधनुष के सात रंगों का चित्रण करता है, जिसका उद्देश्य वर्ष 2020 तक सात बीमारियों के खिलाफ टीकाकरण में उन बच्चों को शामिल करना है जो कार्यक्रम के तहत टीके से वंचित रह गए हैं या आंशिक रूप से टीकाकरण में शामिल हो पाए हैं।

ये बीमारियाँ हैं : गलघोंटू (diphtheria) , काली खाँसी (whooping cough), टिटनेस(tetanus), पोलियो, टीबी, खसरा (measles) और हेपेटाइटिस बी।

इसे डब्ल्यू.एच.. (WHO), यूनिसेफ (UNICEF), रोटरी इंटरनेशनल (Rotary International) और अन्य दाता भागीदारों के तकनीकी समर्थन के साथ स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्त्वावधान में लागू किया गया है।