अन्तर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (16-Sept-2020)
स्काईफॉल परमाणु मिसाइल
(Skyfall nuclear missile)

Posted on September 16th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

ब्रिटेन के रक्षा खुफिया विभाग ने रूस की नई ‘स्काईफॉल मिसाइल’ के बारे में चेतावनी दी है जोकि कई वर्षों तक पृथ्वी के चारों चक्कर लगाने और किसी भी क्षण परमाणु हमले के लिए तैयार रहने में सक्षम है।ब्रिटेन के रक्षा खुफिया विभाग द्वारा फाइव आइज़ इंटेलिजेंस हब की बैठक में यह जानकारी दी गयी है। आपको बता दे फाइव आईज एक खुफिया गठबंधन है जिसमें यूके, यूएस, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और कनाडा के खुफिया विशेषज्ञ शामिल हैं।



रूस एक ऐसी परमाणु मिसाइल को विकसित कर रहा है, जो कई साल तक अंतरिक्ष में धरती का चक्कर लगा सकती है और आदेश मिलते ही यह मिसाइल दुनिया के किसी भी कोने को पल भर में नेस्ताबूत करने में सक्षम है।रूस ने इस मिसाइल को 9M730 Burevestnik नाम दिया है। यह एक सबसोनिक न्यूक्लियर पॉवर्ड क्रूज मिसाइल सिस्टम होगा।परमाणु ऊर्जा से संचालित होने वाली यह मिसाइल लगभग अनिश्चित समय तक अंतरिक्ष में रह सकती है।इस मिसाइल को ब्रिटेन और अमेरिका सहित नाटो देशों में स्काईफॉल मिसाइल के नाम से जाना जाता है।रूस द्वारा इस असीमित रेंज और असीमित विनशकारी क्षमता वाली मिसाइल को 2025 तक लांच करने की योजना है।