स्वास्थ्य समसामियिकी 1 (16-Sept-2020)
प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (Pradhan Mantri Swasthya Suraksha Yojana)

Posted on September 16th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल द्वारा बिहार के दरभंगा में एक नए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान (All India Institute of Medical Sciences– AIIMS) की स्थापना को मंजूरी प्रदान की गयी है। इसकी स्‍थापना प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) के तहत की जाएगी।

 

 

प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना (PMSSY) की घोषणा वर्ष 2003 में, देश के विभिन्न भागों में सस्ती / विश्‍वसनीय तृतीयक स्‍वास्‍थ्‍य सेवा सुविधाओं की उपलब्धता में असंतुलन विसंगतियों को दूर करने तथा देश में गुणवत्तापूर्ण और बेहतर चिकित्सीय शिक्षा के लिये सुविधाओं का विस्तार करने करने के उद्देश्य से की गई थी।PMSSY का कार्यान्वयन ‘स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय’ द्वारा किया जाता है।

 

स योजना के दो घटक हैं:

* नए एम्स (AIIMS) संस्थानों की स्थापना (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान)।

* विभिन्न राज्यों में सरकारी मेडिकल कॉलेजों का उन्नयन (Upgradation)।

 

 प्रत्येक मेडिकल कॉलेज संस्थान के उन्नयन हेतु परियोजना लागत को, केंद्र और राज्य द्वारा साझा किया जाता है।