अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (22-Apr-2019)
एजेंट ऑरेंज (Agent Orange)

Posted on April 22nd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

अमेरिका ने वियतनाम में स्थित पूर्व एजेंट ऑरेंज भंडारण स्थल की सफाई हेतु एक कार्यक्रम की शुरुआत की है।

 

एजेंट ऑरेंज, 1960 के दशक में वियतनाम युद्ध के दौरान वनों और फसलों को खत्म करने के लिये अमेरिकी सैन्य बलों द्वारा उपयोग किया गया एक शक्तिशाली तृणनाशक (herbicide) था।

 


युद्ध के दौरान अमेरिका ने वियतनाम के देहाती व जंगली इलाकों में करोड़ों गैलन कीटनाशक एजेंट ऑरेंज बरसाए थे।

 


दक्षिण वियतनाम के अलावा लाओस और कंबोडिया के सीमावर्ती जंगलों में भी एजेंट ऑरेंज बरसाए गए थे, ताकि वहाँ किसी भी प्रकार की खेती न की जा सके और जंगलों में छिपे लड़ाकों के लिये गुजर-बसर करने में परेशानी खड़ी की जा सके।

 


एजेंट ऑरेंज में भारी मात्रा में डायोक्सिन होता है, जिससे कैंसर जैसी भयावह बीमारी उत्पन्न होती है।

 


एक अनुमान के मुताबिक, इससे 48 लाख नागरिकों की मौत हो गई थी या वे विकलांग हो गए थे। इसके साथ ही लाखों बच्चे आनुवंशिक बीमारियों के साथ पैदा हुए थे।