भूगोल समसामियिकी 1 (11-Jan-2021)
वैनेडियम
(Vanadium)

Posted on January 11th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* अरुणाचल प्रदेश में पापुम पारे जिले के डेपो और तमांग क्षेत्रों में पैलियो-प्रोटरोज़ोइक कार्बोसाइट फ़ाइलाइट चट्टानों में वैनेडियम की उच्च मात्रा पायी गयी है।

 

* यह भारत में वैनेडियम के प्राथमिक निक्षेप संबंधी पहली रिपोर्ट है।

 

* वैनेडियम एक काफी महंगी धातु है जिसका उपयोग स्टील और टाइटेनियम को मजबूत करने में किया जाता है।

 

* वर्ष 2017 के दौरान समूचे विश्व में उत्पादित लगभग 84,000 टन वैनेडियम का उत्पादन किया गया, जिसमे कुल 4% का भारत में उपयोग किया गया।

 

* चीन, विश्व के 57% वैनेडियम का उत्पादन करता है।

 

* इसके द्वारा 44% धातु का उपभोग किया गया।

 


* वैनेडियम के सर्वाधिक निक्षेप चीन में हैं, उसके बाद रूस और दक्षिण अफ्रीका का स्थान है।