आपदा प्रबंधन समसामियिकी 1 (11-Jan-2021)
जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी एक प्राकृतिक आपदा
(Heavy snowfall in Jammu and Kashmir is a natural disaster)

Posted on January 11th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में बर्फ से ढके इलाकों और बर्फबारी से प्रभावित लोगों को राहत सामग्री पहुँचाने के कार्य में तेज़ी लाने के लिये प्रदेश के उप-राज्‍यपाल मनोज सिन्हा ने ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष’ (SDRF) के मानदंडों के तहत भारी बर्फबारी को राज्य के लिये प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया है।

 

* इससे पूर्व ‘भारी बर्फबारी’ ‘राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष’ (SDRF) के मानदंडों के तहत प्राकृतिक आपदाओं की सूची में शामिल नहीं थी, इसकी वजह से भारी बर्फबारी के कारण हुए नुकसान के लिये राहत और अन्‍य सामग्री का वितरण करना आपदा प्रबंधन अधिकारियों हेतु संभव नहीं होता था।

 

 

* इस निर्णय के कारण अब भारी बर्फबारी वाले इलाकों में राहत कार्य में तेज़ी लाई जा सकेगी ताकि बर्फबारी वाले इलाकों में लोगों को मदद पहुँचाई जा सके।