अर्थव्यवस्था समसामयिकी 1 (12-June-2021)
कोविड-19 के रोगियों के लिए SBI ने लॉन्च की कवच पर्सनल लोन योजना
(SBI launches Kavach personal loan scheme for Kovid-19 patients)

Posted on June 13th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को कोविड-19 के उपचार के लिए स्वयं और परिवार के सदस्यों के चिकित्सा खर्चों को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए एक collateral-free "कवच व्यक्तिगत ऋण" योजना को लॉन्च किया है।

 

इस योजना के तहत, ग्राहक 60 महीनों के लिए 8.5 प्रतिशत प्रति वर्ष की ब्याज दर पर ₹5 लाख तक का ऋण बैंक से प्राप्त कर सकते हैं, जिसमें तीन महीने की मोहलत (moratorium) शामिल है।

 

यह ऋण योजना भारतीय रिजर्व बैंक के कोविड राहत उपायों के अनुसार बैंकों द्वारा बनाई जा रही कोविड ऋण पुस्तिका का भी हिस्सा होगी।

 

इस योजना के तहत लिया गया ऋण पहले से किए गए कोविड से संबंधित चिकित्सा खर्चों की प्रतिपूर्ति को भी कवर करेगा।