राष्ट्रीय समसामयिकी 1(1-November-2023)
मेरा युवा भारत (मेरा भारत)
(My Young India (My India))

Posted on November 2nd, 2023 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में भारतीय प्रधानमंत्री ने 'मेरा युवा भारत (MY भारत)' प्लेटफॉर्म लॉन्च किया, जिसका लक्ष्य युवा विकास एवं युवा-नेतृत्व वाले विकास के लिये प्रौद्योगिकी-संचालित सुविधाप्रदाता बनना है।

 

राष्ट्रीय युवा नीति में 'युवा' की परिभाषा के अनुरूप मेरा भारत, 15-29 वर्ष के आयु वर्ग के युवाओं को लाभान्वित करेगा।

 

विशेष रूप से किशोरों के लिये बनाए गए कार्यक्रम के लाभार्थी 10-19 वर्ष की आयु के होंगे।

 

यह एक 'फिजिटल प्लेटफॉर्म' (भौतिक + डिजिटल) है जिसमें डिजिटल रूप से जुड़ने के अवसर के साथ-साथ शारीरिक गतिविधि भी शामिल है।

 

यह एक ऐसे ढाँचे की कल्पना करता है जहाँ हमारे देश के युवा कार्यक्रमों, सलाहकारों एवं अपने स्थानीय समुदायों से निर्बाध रूप से जुड़ सकें।

 

यह जुड़ाव स्थानीय मुद्दों के बारे में उनकी समझ को बढ़ाने के साथ रचनात्मक समाधानों में योगदान करने के लिये उन्हें सशक्त बनाने के लिये डिज़ाइन किया गया है।