अर्थव्यवस्था समसामियिकी 2 (23-Dec-2020)
ICICI बैंक का ‘इन्फनिट इंडिया’
(ICICI Bank's Infnite India)

Posted on December 23rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में ICICI बैंक ने देश में अपना कारोबार स्थापित करने या उसका विस्तार करने की इच्छुक विदेशी कंपनियों के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफार्म शुरू करने की घोषणा की है।‘इन्फनिट इंडिया‘ नामक यह प्लेटफार्म उन्हें बैंकिंग समाधान के साथ-साथ व्यवसाय स्थापित करने, कॉर्पोरेट फाइलिंग, लाइसेंस और पंजीकरण, एचआर सेवाओं, नीतियों और कर नियमों का अनुपालन करने सहित कई तरह की वैल्यू एडेड सेवाएं प्रदान करेगा।



‘इन्फनिट इंडिया‘ पहल टैक्नोलाजी पर आधारित अनेक ऐसी सेवाओं का हिस्सा है, जिन्हें बैंक विदेशी कंपनियों/बहुराष्ट्रीय कंपनियों को व्यापार के लिए भारत आने के संबंध में प्रस्तुत करता है।टैक्नोलाजी पर आधारित इन सेवाओं का उद्देश्य बहुराष्ट्रीय कंपनियों के सेगमेंट को मजबूत करना है। यह प्लेटफार्म भारत में एक आसान व्यापार अनुभव प्रदान करने के लिए विभिन्न टचप्वाइंट के साथ को-ऑर्डिनेट करने की आवश्यकता को समाप्त कर देगा और देश में कारोबार शुरू करने की आसान और बाधारहित प्रक्रिया प्रदान करेगा।इस पहल की आवश्यकता- आईसीआईसीआई बैंक की कार्यकारी निदेशक विशाखा मूले के अनुसार ‘‘पिछले कुछ वर्षों में, भारत विदेशी निवेश के लिए एक पसंदीदा जगह के रूप में विकसित हुआ है। उनके अनुसार युवा आबादी, मजबूत उपभोक्ता मांग और सरकार द्वारा सहायक पहल ने भारत की आर्थिक क्षमता को काफी बढ़ाया है। इसके अलावा, विश्व बैंक के ‘ईज ऑफ डुइंग बिजनेस‘ सर्वेक्षण में भारत की स्थिति में पिछले कुछ वर्षों में काफी सुधार हुआ है, जिससे विदेशी कंपनियां यहां काम कर रही हैं।‘‘