अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (23-Dec-2020)
एसोचैम एंटरप्राइज़ेज़ ऑफ सेंचुरी अवार्ड
(Assocham Enterprises of Century Award)

Posted on December 23rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* हाल ही में एसोचैम (Assocham) के स्थापना सप्ताह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने टाटा समूह को ‘एसोचैम एंटरप्राइज़ेज़ ऑफ सेंचुरी अवार्ड’ प्रदान किया, जो कि टाटा समूह की ओर से देश के प्रमुख उद्योगपति और टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष रतन टाटा द्वारा प्राप्त किया गया।

 

* एसोचैम (Assocham) ने अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे कर लिये हैं।

 

* भारतीय वाणिज्य एवं उद्योग मंडल यानी एसोचैम भारत के सबसे बड़े व्यापार संघों में से एक है, जिसकी स्थापना वर्ष 1920 में भारतीय उद्योग के मूल्य सृजन हेतु की गई थी।

 

* एसोचैम (ASSOCHAM) ने देश के व्यापार, वाणिज्य और औद्योगिक वातावरण को आकार देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

 

* इसके अलावा रतन टाटा को भारत तथा इज़राइल के बीच ‘एकता, शांति और स्थिरता’ को बढ़ावा देने के लिये फेडरेशन ऑफ इंडो-इज़राइल चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (FIICC) द्वारा ‘फेडरेशन ऑफ सस्टेनेबल बिज़नेस एंड पीस’ के खिताब से सम्मानित किया गया है।