विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समसामियिकी 1 (23-Dec-2020)
‘पाँच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप’
(Five Hundred Meter Aperture Spherical Telescope-FAST)

Posted on December 23rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* प्यूर्टो रिको द्वीप पर स्थित ‘अरेसिबो वेधशाला’ (Arecibo Observatory) के पतन के बाद चीन ने दुनिया भर के वैज्ञानिकों और शोधकर्त्ताओं के लिये विश्व के सबसे बड़े रेडियो टेलीस्कोप को खोलने की घोषणा की है।

 

* चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत गुइझोउ (Guizhou) के ‘पिंगटांग काउंटी’ में स्थापित चीन का ‘पाँच सौ मीटर एपर्चर गोलाकार टेलीस्कोप’ (Five Hundred Meter Aperture Spherical Telescope-FAST) विश्व का सबसे बड़ा रेडियो टेलीस्कोप है, जिसका निर्माण कार्य वर्ष 2016 में पूरा हो गया था।

 

* FAST जैसे रेडियो टेलीस्कोप एंटीना और रेडियो रिसीवर की सहायता से ब्रह्मांड में रेडियो स्रोतों जैसे- तारे, आकाशगंगा और ब्लैक होल आदि से आने वाली रेडियो तरंगों का पता लगाते हैं।

 

* इन विशालकाय उपकरणों का उपयोग अंतरिक्ष में रेडियो सिग्नल भेजने के लिये भी किया जाता है।