राज्य समसामियिकी 1 (23-Dec-2020)
भू-अभिलेखों के लिए ‘FRUITS’ पोर्टल की शुरुआत
(Launch of 'FRUITS' portal for land records)

Posted on December 23rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* ‘FRUITS’ (Farmer Registration and Unified Beneficiary Information System / किसान पंजीकरण और एकीकृत लाभार्थी सूचना प्रणाली) पोर्टल, कर्नाटक सरकार द्वारा ई-गवर्नेंस की परियोजना है।

 


* यह पोर्टल भूमि विवरण प्राप्त करने और सत्यापित करने के लिए राज्य के भूमि पोर्टल से एकीकृत किया गया है।

 

* इससे, किसानों को उप-पंजीयक कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे।

 

* इस पोर्टल में, सभी किसानों को पंजीकृत किया जाएगा और उन्हें एक एफआईडी (FID) नंबर दिया जाएगा।

 

* वित्तीय और उधार देने वाले संस्थान, इस FID नंबर से किसानों की भूमि का विवरण और इनकी जरूरतों के हिसाब से ऋण देने का त्वरित निर्णय ले सकते हैं।

 

* सभी वित्तीय संस्थानों को पोर्टल पर लाया जाएगा, जिससे किसानों के ऋण से संबंधित सभी आंकड़े एक ही स्थान पर उपलब्ध हो सकेंगे।