राष्ट्रीय समसामयिकी 2(24-July-2023)^कैनबिस मेडिसिन परियोजना^(Cannabis Medicine Project)
Posted on July 27th, 2023
हाल ही में भारत सरकार ने कैनबिस मेडिसिन परियोजना की घोषणा की है।
CSIR-IIIM जम्मू द्वारा शुरू की गई यह शोध परियोजना भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है तथा यह भारत सरकार और एक कनाडाई फर्म के बीच सहयोग का प्रतिनिधित्व करती है।
इसका उद्देश्य कैनबिस की औषधीय क्षमता का पता लगाना है जिससे न्यूरोपैथी, कैंसर तथा मिर्गी के रोगियों को लाभ होगा।
चिकित्सीय निहितार्थों के अतिरिक्त यह परियोजना जम्मू और कश्मीर में निवेश को भी बढ़ावा देगी जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
राष्ट्रीय समसामयिकी 2(24-July-2023)कैनबिस मेडिसिन परियोजना(Cannabis Medicine Project)
हाल ही में भारत सरकार ने कैनबिस मेडिसिन परियोजना की घोषणा की है।
CSIR-IIIM जम्मू द्वारा शुरू की गई यह शोध परियोजना भारत में अपनी तरह की पहली परियोजना है तथा यह भारत सरकार और एक कनाडाई फर्म के बीच सहयोग का प्रतिनिधित्व करती है।
इसका उद्देश्य कैनबिस की औषधीय क्षमता का पता लगाना है जिससे न्यूरोपैथी, कैंसर तथा मिर्गी के रोगियों को लाभ होगा।
चिकित्सीय निहितार्थों के अतिरिक्त यह परियोजना जम्मू और कश्मीर में निवेश को भी बढ़ावा देगी जिससे क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।