दिवस विशेष समसामयिकी 1 (21-Apr-2021)
विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस: 21 अप्रैल
(World Creativity and Innovation Day: 21 April)

Posted on April 21st, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस (World Creativity and Innovation Day) हर साल 21 अप्रैल को विश्व स्तर पर मनाया जाता है।

 

यह दिवस संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों, जिसे "वैश्विक लक्ष्य" के रूप में भी जाना जाता है, के संबंध में समस्या-समाधान में रचनात्मकता और नवाचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

 

इस दिन का मुख्य उद्देश्य लोगों को नए विचारों का उपयोग करने, नए निर्णय लेने और रचनात्मक सोच रखने के लिए प्रोत्साहित करना है।

 

रचनात्मकता एक ऐसी सोच है जो दुनिया को गोल बनाती है।

 

विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस (WCID) की शुरुआत 25 मई 2001 को कनाडा के टोरंटो से हुई थी।

 

इस दिन के संस्थापक कनाडाई मार्सी सहगल (Marci Segal) थे।

 

सहगल ने 1977 में इंटरनेशनल सेंटर फॉर स्टडीज़ इन क्रिएटिविटी में रचनात्मकता का अध्ययन किया था।

 

संयुक्त राष्ट्र ने 27 अप्रैल 2017 को दुनिया भर में 21 अप्रैल को सभी मुद्दों के लिए समस्या-समाधान में उनकी रचनात्मकता के उपयोग के बारे में लोगों के बीच महत्व बढ़ाने के लिए विश्व रचनात्मकता और नवाचार दिवस को मनाए जाने के प्रस्ताव को अपनाया था, जो 2015 के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने से संबंधित था।