अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (05-Mar-2021)
विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021
(Topic based QS World University Rankings 2021)

Posted on March 5th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

विषय आधारित क्यूएस वर्ल्ड रैंकिंग 2021 में 12 भारतीय संस्थानों ने शीर्ष 100 में स्थान हासिल किया है।

विश्व के शीर्ष 100  संस्थानों में जगह बनाने वाले 12 भारतीय संस्थान – आईआईटी मुंबई, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मद्रास, आईआईटी खड़गपुर, आईआईएससी बेंगलुरु, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईएम बेंगलुरु, आईआईएम अहमदाबाद, जेएनयू, अन्ना विश्वविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय और ओ. पी. जिन्दल विश्वविद्यालय हैं।

 

इनमें से:

  1. आईआईटी मद्रास को पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विषय के लिए विश्व में 30 वाँ स्थान दिया गया है,
  2. खनिज और खनन इंजीनियरिंग विषय के लिए आईआईटी बॉम्बे को 41 वाँ स्थान और आईआईटी खड़गपुर को 44 वाँ स्थान दिया गया है,
  3. विकास अध्ययन के क्षेत्र में दिल्ली विश्वविद्यालय को 50 वां स्थान दिया गया है।

 

 

विषय आधारित QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, भावी छात्रों को एक विशेष विषय में अग्रणी विश्वविद्यालयों की पहचान करने में सहायता करने के लिए वार्षिक रूप से तैयार की जाती है। विश्वविद्यालयों की रैंकिंग करने हेतु नियोक्ताओं और शिक्षाविदों के प्रमुख वैश्विक सर्वेक्षणों के परिणामों के साथ-साथ शोध उद्धरणों को भी शामिल किया जाता है।

 

विषय आधारित QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2021 में, कुल 51 शिक्षण विषयों को शामिल किया गया है, जिन्हें पाँच व्यापक विषय-क्षेत्रों में वर्गीकृत किया गया है।

  1. कला और मानविकी।
  2. इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी।
  3. जीवन विज्ञान और चिकित्सा।
  4. प्राकृतिक विज्ञान।
  5. सामाजिक विज्ञान और प्रबंधन।

 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग :

 

QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग, एक ब्रिटिश संस्था ‘क्वैकेरेली साइमंड्स’ (Quacquarelli Symonds- QS) का एक वार्षिक प्रकाशन है। ‘क्वैकेरेली साइमंड्स’ (QS), विश्व में उच्च शिक्षा संस्थानों के विश्लेषण में विशेषज्ञता प्राप्त संस्था है।

 

वर्ष 2010 से पूर्व इसे, टाइम्स हायर एजुकेशन – क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग (Times Higher Education – QS world University rankings) के नाम से भी जाना जाता था। वर्ष 2010 इसका नाम परिवर्तित कर दिया गया था।

 

यह अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग विशेषज्ञ समूह (International Ranking Expert Group -IREG) द्वारा मान्यता प्राप्त एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग है।