साहित्य समसामियिकी 1 (23-Dec-2020)
प्रख्यात मलयालम कवि सुगत कुमारी का निधन
(Renowned Malayalam poet Sugat Kumari passed away)

Posted on December 23rd, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* प्रसिद्ध कवि और कार्यकर्ता सुगत कुमारी का कोरोनोवायरस संक्रमित होने के बाद निधन हो गया।

 

* वह 1970 के दशक में आकार लेते Save Silent Valley Movement की सबसे सक्रिय प्रचारकों में से एक थी।

 

* उन्होंने कविता मरातिनु स्तुति (एक पेड़ के लिए भजन) लिखी थी, जिसे साइलेंट वैली को बचाने के लिए हर दूसरे विरोध में सुनाया गया था।

 

* सुगत कुमारी को साल 2006 में भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित किया गया था।