अर्थव्यवस्था समसामियिकी 1 (28-Nov-2019)
रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 10 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा, पहली भारतीय कंपनी बनी (Reliance Industries' market capitalization reached Rs 10 lakh crore, becoming the first Indian company)

Posted on November 28th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण बृहस्पतिवार को दस लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया। इस आंकड़े को हासिल करने वाली आरआईएल पहली भारतीय कंपनी बन गई है।

बंबई शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में तेल से लेकर दूरसंचार तक का कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण तेजी से बढ़ता हुआ 10.02 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान कंपनी का शेयर मूल्य 0.73 प्रतिशत बढ़कर 1,581.25 रुपये पर पहुंच गया।