खेल समसामयिकी 1(20-May-2022)
निकहत ज़रीन ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
(Nikhat Zareen wins gold in Women's World Boxing Championship)

Posted on May 20th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने थाई ओलंपियन जुतामास जितपोंग (Jutamas Jitpong) को 5-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया और महिला विश्व चैंपियनशिप, इस्तांबुल में विश्व खिताब जीतने वाली पांचवीं भारतीय महिला बन गईं।

 

निकहत इस प्रकार मैरी कॉम, सरिता देवी, जेनी आरएल और लेखा केसी के बाद विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने वाली केवल पांचवीं भारतीय महिला मुक्केबाज बन गईं।

 

25 साल की जरीन पूर्व जूनियर यूथ वर्ल्ड चैंपियन हैं।

 

25 वर्षीय भारतीय ने अपनी लंबी पहुंच का पूरा फायदा उठाया और थाई बॉक्सर के खिलाफ अपना दबदबा बनाए रखा, इससे पहले थाईलैंड की मुक्केबाज को 2019 में थाईलैंड ओपन सेमीफाइनल में भी हराया था।