विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समसामियिकी 1 (10-Jan-2021)
नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया
(National Internet Exchange of India)

Posted on January 10th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) ने घोषणा की है कि वह आईएन (in) डोमेन के साथ पंजीयन कराने वाले प्रत्येक आवेदक को 22 आधिकारिक भारतीय भाषाओं में से किसी एक में निःशुल्क आईडीएन यानी अंतर्राष्ट्रीय डोमेन नाम का विकल्प देगा।

 

* आवेदक को स्थानीय भाषा में एक ई-मेल भी निःशुल्क मिलेगा।

 

* यह प्रस्ताव स्थानीय भाषा की सामग्री के प्रसार को प्रोत्साहित करने के लिये तैयार किया गया है।

 

* यह पेशकश उन नए डॉट आईएन (.in) उपयोगकर्त्ताओं के लिये मान्य है, जो 31 जनवरी, 2021 तक अपना पंजीकरण कराते हैं।

 

* यह सुविधा उन वर्तमान उपयोगकर्त्ताओं के लिये भी उपलब्ध है, जो जनवरी 2021 में अपने डोमेन का नवीनीकरण करेंगे।

 

* नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) वर्ष 2003 से कार्यरत एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो इंटरनेट एक्सचेंज संबंधी गतिविधियों के माध्यम से भारत के नागरिकों के बीच इंटरनेट तकनीक का प्रसार करने हेतु प्रतिबद्ध है।

 

* संगठन के मुख्य कार्यों में इंटरनेट एक्सचेंज के माध्यम से विभिन्न ISPs में और ISP व CDN के बीच इंटरनेट डेटा का आदान-प्रदान करना, भारत के लिये आईएन (in) डोमेन व भारत (Bharat) डोमेन का पंजीयन, प्रबंधन तथा संचालन करना और इंटरनेट प्रोटोकॉल ((IPv4/IPv6) का प्रबंधन एवं संचालन करना आदि शामिल हैं।