खेल समसामियिकी 1 (10-Jan-2021)
क्लेयर पोलोसक
(Claire polosak)

Posted on January 10th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरे टेस्ट मैच में ‘फोर्थ अंपायर’ के रूप में शामिल होने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की क्लेयर पोलोसक पुरुषों के टेस्ट मैच में अंपायरिंग करने वाली पहली महिला बन गई हैं।

 

* 32 वर्षीय क्लेयर पोलोसक ने इससे पूर्व ICC के डिविज़न 2 में नामीबिया और ओमान के बीच वर्ष 2019 में विंडकॉक में खेले गए पुरुष वनडे मैच में पहली महिला ऑन-फील्ड अंपायर होने का सम्मान भी हासिल किया था।

 

* टेस्ट मैचों से संबंधित ICC नियमों के अनुसार, ‘फोर्थ अंपायर’ के रूप में घरेलू क्रिकेट बोर्ड द्वारा ICC अंपायरों के अंतर्राष्ट्रीय पैनल में से किसी एक व्यक्ति को नियुक्त किया जाता है।

 

* ‘फोर्थ अंपायर’ के कार्यों में नई गेंद लाना, लाइट मीटर में बैटरी की जाँच करना, लंच के दौरान पिच का अवलोकन करना ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि किसी हस्तक्षेप के कारण खेल न रुके।

 

* ‘फोर्थ अंपायर’ आवश्यकता पड़ने पर मैच के ‘थर्ड अंपायर’ का स्थान भी ले सकता है।