राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (13-October-2021)
डॉ रणदीप गुलेरिया को मिला 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार
(Dr. Randeep Guleria receives 22nd Lal Bahadur Shastri National Award)

Posted on October 13th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने उप-राष्ट्रपति निवास में प्रख्यात पल्मोनोलॉजिस्ट और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया (Dr Randeep Guleria) को उत्कृष्टता के लिए 22वां लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया।

 

उन्होंने डॉ. गुलेरिया की कर्तव्य के प्रति समर्पण और एम्स में पल्मोनरी मेडिसिन और नींद विकार विभाग को पोषित करने की सराहना की।

 

हाल के दिनों में महामारी के बारे में जागरूकता पैदा करने में डॉ रणदीप गुलेरिया की शानदार भूमिका न केवल हम सभी के लिए आश्वस्त करने वाली रही है, बल्कि COVID 19 से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर कई मंचों पर उनसे मिलने, देखने या सुनने वाले हर व्यक्ति की घबराहट को शांत किया है।

 

डॉ गुलेरिया को उनके चुने हुए क्षेत्र में उनके अभूतपूर्व काम के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है और उन्हें एक अत्यधिक कुशल और समर्पित अस्पताल प्रशासक के रूप में भी जाना जाता है।