शिक्षा समसामियिकी 1 (21-Feb-2019)
आईआईएम-आई के सिर पर "डबल क्राउन"
( ''Double Crown'' on the head of IIM-I)

Posted on February 21st, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

बिजनेस स्कूलों को वैश्विक प्रत्यायन प्रदान करने वाली संस्था एएसीएसबी इंटरनेशनल ने इंदौर के भारतीय प्रबंध संस्थान (आईआईएम-आई) को मान्यता प्रदान की है।

 

आईआईएम-आई के एक प्रवक्ता ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

 

प्रवक्ता ने बताया कि आईआईएम-आई के पास ब्रिटेन स्थित प्रत्यायन एजेंसी एसोसिएशन ऑफ एमबीएज (एएमबीए) की मान्यता पहले से है। एएसीएसबी इंटरनेशनल का ताजा प्रत्यायन मिलने के बाद यह संस्थान भारत के उन चुनिंदा बी-स्कूलों की जमात में शामिल हो गया है जिनके पास "डबल क्राउन" है।

 

प्रबंधन शिक्षा जगत में "डबल क्राउन" का तात्पर्य ऐसे संस्थानों से है जिनके पास दो वैश्विक संस्थाओं के प्रत्यायन हों।