राज्य समसामियिकी 1 (23-Sept-2019)
राशन दुकानों, मोबाइल वैन के जरिये सस्ता प्याज बेचेगी दिल्ली सरकार
(Delhi government will sell cheaper onions through ration shops, mobile vans)

Posted on September 23rd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार राशन की दुकानों और मोबाइल वैनों के जरिये सस्ती दर पर प्याज बेचेगी। उन्होंने कहा कि सरकार प्याज की खरीद कर रही है और उसे सस्ते दामों पर बेचेगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार प्याज की ऊंची कीमतों से परेशान उपभोक्ताओं को राहत देगी।

 

केजरीवाल ने कहा, ‘‘सरकार प्याज की खरीद कर रही है। इसकी बिक्री दस दिन में शुरू होने की उम्मीद है। इस प्याज का दाम 24 रुपये किलो होगा। सरकार प्याज की बिक्री उचित दर दुकानों और मोबाइल वैन के जरिये करेगी।’’

 

सरकारी अधिकारी के अनुसार इस समय दिल्ली के खुदरा बाजार में प्याज 60 से 70 रुपये किलो बिक रहा है।