अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 3 (10-May-2021)
दाहला बांध
(Dahla Dam)

Posted on May 10th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

हाल ही में तालिबान ने अफगानिस्तान के दूसरे सबसे बड़े बांध- दाहला बांध पर कब्ज़ा कर लिया है।

 

दाहला बांध को अरघानदाब (Arghandab) बांध के रूप में भी जाना जाता है।

 

यह अफगानिस्तान के कंधार प्रांत के शाह वली कोट ज़िले में स्थित है।

 

इस बांध का निर्माण वर्ष 1952 में संयुक्त राज्य अमेरिका द्वारा किया गया था।

 

यह बांध अरघानदाब नदी पर निर्मित है।

 

अफगानिस्तान में भारत द्वारा बनाए गए बांध:

काबुल नदी पर शहतूत बांध (Shahtoot Dam) के निर्माण हेतु दोनों देशों के बीच एक समझौता किया गया है।

 

अफगान-भारत मैत्री बांध (सलमा बांध)।