कला एवं संस्कृति समसामियिकी 1 (24-Feb-2021)
दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2021 की हुई घोषणा
(Dadasaheb Phalke International Film Festival Awards 2021 announced)

Posted on February 24th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

फिल्म जगत के सबसे प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल पुरस्कार 2021 का ऐलान किया जा चुका है, जिसमें भारतीय सिनेमा, टेलीविजन, संगीत और OTT के बेस्ट सेलेब्रिटी को सम्मानित किया गया। इन पुरस्कारों में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को मरणोपरांत 'क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

 

 

2021 के पुरस्कार के विजेता इस प्रकार हैं:

बेस्ट एक्टर (Female): दीपिका पादुकोण, छपाक


बेस्ट एक्टर (Male): अक्षय कुमार, लक्ष्मी


क्रिटिक्स बेस्ट एक्ट्रेस: किआरा आडवाणी, Guilty


क्रिटिक्स बेस्ट एक्टर: स्व. सुशांत सिंह राजपूत, दिल बेचारा


बेस्ट फिल्म: Tanhaji: The Unsung Warrior


बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: Parasite


मोस्ट वर्सटाइल एक्टर – के. के. मेनन


बेस्ट डायरेक्टर: अनुराग बासु, लूडो


बेस्ट एक्टर इन सपोर्टिंग रोल: विक्रांत मैसी, छपाक


बेस्ट एक्ट्रेस इन सपोर्टिंग रोल: राधिका मदान, अंग्रेजी मीडियम


बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल: कुणाल केमू, लूटकेस


बेस्ट एक्टर (Web Series): बॉबी देओल, आश्रम


बेस्ट एक्ट्रेस (Web Series): सुष्मिता सेन, आर्या


बेस्ट वेब सीरीज: Scam (1992)


एल्बम ऑफ इयर: तितलियां


बेस्ट टेलीविज़न सीरीज: कुंडली भाग्या


फोटोग्राफर ऑफ द इयर: डब्बू रत्नानी


Style Diva ऑफ द इयर: दिव्या खोसला कुमार


बेस्ट एक्ट्रेस इन टेलीविज़न सीरीज: सुरभि चंदना


बेस्ट एक्टर इन टेलीविज़न सीरीज: धीरज धूपर


पर्फोमेर ऑफ द इयर: नूरा फतेही


आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू फिल्म इंडस्ट्री: धर्मेंदर


आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू लिटरेचर इन इंडियन सिनेमा: चेतन भगत

 

दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के बारे में:

दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सबसे रचनात्मक फिल्म निर्माताओं को सम्मानित करने और प्रोत्साहित करने और इस क्षेत्र में दिए गए उनके योगदान को सराहने का एक प्रतिष्ठित मंच है। DPIFF मनोरंजन और फिल्म उद्योग को सम्मानित करने और सराहना करने के लिए सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह की मेजबानी करता है और उन बेस्ट कथाकार, रचनात्मक लेखकों, भावुक फिल्म निर्माताओं और महान कलाकारों का स्मरण करता है जो महान भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं।