राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (24-Feb-2021)
प्रधानमंत्री करेंगे 'मैरीटाइम इंडिया समिट' के दूसरे संस्करण का उद्घाटन
(PM to inaugurate second edition of 'Maritime India Summit')

Posted on February 24th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 मार्च से 4 मार्च, 2021 तक वर्चुअल मेरीटाइम इंडिया समिट (MIS) 2021 का उद्घाटन करेंगे।

 

'मैरीटाइम इंडिया समिट 2021' भारत सरकार के केंद्रीय पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग राज्य मंत्रालय (Union Ministry of State for Ports, Shipping & Waterways-MoPSW) की प्रमुख पहल है. फिक्की शिखर सम्मेलन के लिए उद्योग भागीदार है।

 

* इस आयोजन का विषय है "भारतीय समुद्री क्षेत्र में व्यापार के संभावित अवसरों की खोज करना और आत्मनिर्भर भारत बनाना (Exploring the potential business opportunities in the Indian Maritime sector and making Aatmanirbhar Bharat)"।

 

 

* शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भारतीय बंदरगाहों और समुद्री क्षेत्र में घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय दोनों निवेशों को बढ़ावा देना है।

 

* शिखर सम्मेलन ज्ञान और अवसरों के पारस्परिक आदान-प्रदान के लिए भागीदार देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक शक्तिशाली मंच प्रदान करेगा।

 

* आयोजन में लगभग एक लाख प्रतिनिधियों और 40 भागीदार देशों के भाग लेने की उम्मीद है।