पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामियिकी 2 (31-July-2020)
अर्चना सोरेंग (Archana Soreng)

Posted on July 31st, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* भारत की जलवायु कार्यकर्ता अर्चना सोरेंग को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुतेरस ने अपने नए सलाहकार समूह में शामिल करने के लिए नामित किया है।

 

* इस समूह में वह युवा नेता शामिल हैं, जो बिगड़ते जलवायु संकट से निपटने के लिए समाधान और दृष्टिकोण उपलब्ध कराएंगे।

 


* अर्चना सोरेंग विश्व के उन छह अन्य युवा जलवायु नेताओं के साथ शामिल होंगी जिन्हें गुतेरस ने जलवायु परिवर्तन पर युवा सलाहकार समूह के लिए नामित किया है।

 

* संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि सोरेंग वकालत एवं अनुसंधान में अनुभवी हैं और वह स्वदेशी समुदायों पारंपरिक ज्ञान के दस्तावेजीकरण, संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए काम कर रही हैं।