राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (31-July-2020)
देश का पहला रेलवे केबल ब्रिज
(Country's first railway cable bridge)

Posted on July 31st, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

* भारतीय रेलवे जम्मू कश्मीर में देश का पहले केबल ब्रिज बनाने जा रही है। कटरा और रियासी के बीच बनने वाला अंजी पुल उत्कृष्ट इंजीनियरिंग का बेहतरीन नमूना है।

 

* अंजी ब्रिज चिनाब दरिया पर बनाया जा रहा है।

 

* भारतीय रेल द्वारा बनाया जा रहा यह देश का पहला रेल ब्रिज है जो केबल पर टिका है।

 

* यह शानदार रेल ब्रिज कटरा और रियासी के बीच बनेगा जो उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना का एक हिस्सा है।


* अंजी पुल की लंबाई 473.25 मीटर है।

 

* इसमें लगे खंभे की ऊंचाई नदी के तल से 331 मीटर है।

 

* इस पुल को सपोर्ट देने के लिए 96 केबल्स का जाल बनाया जाएगा।

 

* यह खास डिजाइन पुल को तेज हवाओं और भयंकर तूफानों में भी मजबूती से खड़े रहने में मदद करेगा।