आकाशवाणी सार (26-Nov-2020)
AIR News Gist

Posted on November 26th, 2020 | Create PDF File

hlhiuj

मुख्य समाचार-

 

* महान फुटबाल खिलाडी डिएगो मैरेडोना का निधन।

* खेल मंत्रालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ को राष्‍ट्रीय खेल परिसंघ के रूप में मान्‍यता दी।

* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित किया। कहा - भारत नई नीतियों के साथ आतंकवाद से निपट रहा है।

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने तीसरी वैश्विक अक्षय ऊर्जा निवेश बैठक और प्रदर्शनी (री इन्वेस्ट 2020) का उद्घाटन किया। उन्‍होंने जोर देकर कहा - भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता सभी प्रमुख देशों में सबसे तेज गति से बढ रही है।

* राष्‍ट्र ने आज संविधान दिवस मनाया। प्रधानमंत्री ने कहा - कर्तव्‍यों का महत्‍व भारतीय संविधान की खास खूबी।

* कोविड-19 महामारी से स्‍वस्‍थ होने की दर बढकर 93 दशमलव छह-छह प्रतिशत पर पहुंची।

* कृषि मंत्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने कहा - सरकार किसानों के साथ बातचीत और उनकी समस्‍याओं पर चर्चा के लिए तैयार।

 

समाचार विस्तार से- 

 

* केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने राष्‍ट्रीय निवेश और अवसंरचना कोष --एन.आई.आई.एफ. द्वारा प्रायोजित ऋण प्‍लेटफार्म में छह हजार करोड़ रुपये के पूंजी निवेश की मंजूरी दे दी है। एन.आई.आई.एफ. निधि दो कंपनियों असीम इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस लिमिटेड और एन.आई.आई.एफ. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर फाइनेंस लिमिटेड से मिलकर बनी है। वित्‍त मंत्री ने अर्थव्‍यवस्‍था को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रोत्‍साहन पैकेज के तहत 12 नवम्‍बर को आत्‍मनिर्भर भारत के अंतर्गत जिन 12 उपायों की घोषणा की थी, यह उनमें से एक है। मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने बताया कि एन.आई.आई.एफ. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर डेट फाइनेंसिंग प्‍लेटफार्म अगले पांच वर्ष में अवसंरचना क्षेत्र को करीब एक लाख करोड़ रूपए का ऋण उपलब्‍ध करायेगा।


मंत्रिमंडल ने लक्ष्‍मी विलास बैंक के डी.बी.एस. बैंक इंडिया लिमिटेड के साथ विलय की योजना को भी मंजूरी दी। सूचना और प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावडेकर ने कहा कि इससे बैंक के खातेदारों पर अपनी जमा राशि की निकासी पर लगी पाबंदी दूर हो जाएगी।


डिपोजिटों पर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। बैंक में दौड़ने की जरूरत नहीं, क्‍योंकि एक बहुत अच्‍छे बैंक में जिनका बैलेंसशीट अच्‍छा है, जिनका केपिटल एडिक्‍वेसी अच्‍छी है, जिनका अंतर्राष्‍ट्रीय प्रजेंस है। ऐसे बैंक के साथ उनका अमलगनेशन जो हो रहा है। उससे साढ़े 20 लाख डिपोजिटर को सुरक्षा मिलेगी। अब उनको दौडकर अपना पैसा निकालने की जरूरत नहीं, लेकिन निकालना जो भी चाहता है वो कभी भी निकाल सकता है।


लक्ष्‍मी विलास बैंक के ग्राहक और खातेदार 27 नवम्‍बर से डी.बी.एस. बैंक इंडिया लिमिटेड के ग्राहक के रूप में अपने खातों में लेन-देन कर सकेंगे। लक्ष्‍मी विलास बैंक से लेन-देन पर लगी रोक उसी दिन से समाप्‍त हो जायेगी।

----

* प्रधानमंत्री सक्रिय गवर्नेंस और परियोजनाओं के समय पर कार्यान्वयन संबंधी मंच -प्रगति की कल 33वीं बैठक की अध्यक्षता की। प्रगति सूचना संचार और प्रौद्योगिकी आधारित मल्टी-मॉडल प्लेटफॉर्म है जिसमें केंद्र और राज्य सरकारें दोनों शामिल हैं।

 

बैठक में विभिन्‍न परियोजनाओं, शिकायतों और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। जिन परियोजनाओं पर चर्चा की गई, उनमें रेल मंत्रालय, सड़क और पोत परिवहन मंत्रालय तथा ऊर्जा मंत्रालय की महत्वपूर्ण परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं की कुल लागत लगभग 1 लाख 41 हजार करोड़ रुपये है। ये परियोजनाएं महाराष्ट्र, ओडिसा, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गुजरात, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान तथा दादर और नगर हवेली से संबंधित हैं। प्रधानमंत्री ने संबंधित राज्यों के मुख्य सचिवों और केंद्र सरकार के संबंधित मंत्रालयों के सचिवों से कहा कि वे सभी परियोजनाओं का काम निर्धारित समय से पहले पूरा करने का प्रयास करें।


बैठक के दौरान कोरोना वायरस और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण से संबंधित शिकायतों पर भी विचार किया गया। इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, कृषि संबंधी सुधारों और जिलों को निर्यात केंद्र के रूप में विकसित करने को लेकर चर्चा की गई।


प्रधानमंत्री ने शिकायतों के निवारण के महत्‍व पर जोर दिया और कहा कि इस प्रक्रिया में मात्रा और गुणवत्‍ता दोनों पर ध्‍यान केन्द्रित किया जाना चाहिए।

-----

* राष्‍ट्र आज संविधान दिवस मना रहा है। यह दिन देशभर में राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। इस दिन 26 नवंबर 1949 को, देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अंगीकार किया था और जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था।


संविधान दिवस पहली बार वर्ष 2015 में मनाया गया था जब राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने डॉक्‍टर भीमराव अम्‍बेडकर को श्रद्धांजलि के रूप में यह दिवस मनाने का निर्णय किया था। डॉक्‍टर अम्‍बेडकर ने संविधान की प्रारूपण समिति के अध्‍यक्ष के रूप में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की थी। संविधान का ऐहतिहासिक दस्‍तावेज तैयार करने का विशाल कार्य पूरा करने में संविधान सभा को 2 वर्ष, 11 महीने, 17 दिन का समय लगा। इसके सदस्‍यों में अनेक ऐसे व्‍यक्ति शामिल थे जिन्‍होंने स्‍वतंत्रता आंदोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की थी। विभिन्‍न क्षेत्रों, धर्मों और समुदायों से सम्‍बद्ध इसके सदस्‍य देश की विविधता के प्रतीक थे। संविधान ने भारत को प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्‍य घोषित किया और इसके नागरिकों के लिए न्‍याय, समानता और स्‍वतंत्रता तथा भाईचारे को बढावा देने की वचनबद्धता व्‍यक्‍त की। भारत का संविधान दुनिया में किसी भी प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न देश की तुलना में सबसे लंबा लिखित संविधान है। देश में लोकतंत्र को सशक्‍त बनाने की दृष्टि से संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है। 

-----

* विदेश मंत्री डॉक्‍टर एस जयशंकर की बहरीन की दो दिन की सरकारी यात्रा सम्‍पन्‍न हो गई है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने शहजादे और बहरीन के डिप्टी सुप्रीम कमांडर और प्रधानमंत्री सलमान बिन हमद अल खलीफा से और उपप्रधानमंत्री शेख अली बिन खलीफा से मुलाकात की। उन्होंने बहरीन के विदेशमंत्री डॉक्‍टर अब्दुल लतीफ बिन राशिद अल ज़यानी से भी मुलाकात की।


डॉक्‍टर जयशंकर ने बहरीन में भारतीय समुदाय के तीन लाख लोगों की मेजबानी करने और कोविड काल में उनका विशेष ध्‍यान रखने के लिए बहरीन को धन्यवाद दिया। बहरीन के नेताओं ने बहरीन के विकास में भारतीय समुदाय के योगदान की सराहना की। उन्होंने कोरोना काल में दवा, चिकित्सा उपकरणों और चिकित्सा कर्मियों के रूप में मदद देने के लिए भी भारत की सराहना की। दोनों पक्षों ने कोविड से संबंधित सहयोग को आगे मजबूत करने का संकल्प दोहराया।


डॉक्‍टर जयशंकर ने बहरीन के विदेशमंत्री के साथ शिष्टमंडल स्तर की वार्ताएं कीं। दोनों मंत्रियों ने आपसी हितों के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और कोविड के बाद के दौर की चुनौतियों से निपटने के लिए सहयोग पर विचार विमर्श किया।

-----

* 2008 के मुंबई आतंकी हमलों की आज(26 NOV) 12वीं बरसी है। इन हमलों में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई पुलिस कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कोविड महामारी के कारण इसमें बहुत सीमित संख्या में लोग शामिल होंगे। हमारे संवाददाता ने बताया है कि यह श्रद्धांजलि सभा दक्षिण मुंबई में पुलिस मुख्यालय में बने नवनिर्मित स्मारक में आयोजित की जाएगी।


26 नवम्बर 2008 को हुए मुंबई आतंकवादी हमले ने शहर का चित्र हमेशा-हमेशा के लिए बदल दिया। समुद्र से आए दस पाकिस्तानी आतंकवादियों ने छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, नरीमन हाउस, लियोपोल्ड कैफे, ताज होटल और टॉवर और ओबेरॉय ट्राइडेंट होटल को निशाना बनाया। पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल आमिर कसाब जिसे जीवित पकड़ा था उसपर बाद में मुकदमा चलाया गया और नवंबर 2012 में उसे फांसी दे दी गयी। हमले में मारे गए लोगों में एटीएस प्रमुख हेमंत करकरे, आर्मी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन, मुंबई के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अशोक कामटे और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सालस्कर शामिल थे। इन वीरों को याद करते हुए आज मुंबई पुलिस ने शहीद सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसमें शहीद पुलिस के परिवार के सदस्य और सुरक्षाकर्मी भाग लेंगे। 

-----

* खेल और युवा मामलों के मंत्रालय ने भारतीय तीरंदाजी संघ को राष्‍ट्रीय खेल परिसंघ के रूप में मान्‍यता दे दी है। मंत्रालय ने इस साल की शुरुआत में हुए नए पदाधिकारियों के लिए उसके चुनाव को भी मान्‍यता दे दी है। भारतीय तीरंदाजी संघ की मान्‍यता मंत्रालय ने 7 दिसम्‍बर 2012 को खत्‍म कर दी थी क्‍योंकि उसने उच्‍चतम न्‍यायालय के निर्देशों के अनुसार अपने चुनाव नहीं कराए थे। मान्‍यता एक साल तक वैध रहेगी। भारतीय तीरंदाजी संघ के अध्‍यक्ष अर्जुन मुंडा ने इस निर्णय का स्‍वागत करते हुए कहा कि इससे भारतीय तीरंदाजी में नये अध्‍याय की शुरुआत होगी।

-----

* संचार मंत्रालय ने कहा है कि अगले साल 15 जनवरी से सभी लैंडलाइन टेलीफोन से मोबाइल पर कॉल करने से पहले शून्‍य लगाना होगा। लैंडलाइन से लैंडलाइन, मोबाइल से लैंडलाइन और मोबाइल से मोबाइल कॉल्‍स करने के लिए कोई परिवर्तन नहीं होगा। दूर संचार विभाग ने भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण-ट्राई की सिफारिश पर यह निर्णय लिया है।

----

* राष्ट्र आज(26 NOV) संविधान दिवस मना रहा है। इस अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने संविधान दिवस पर आज भारत के संविधान की प्रस्तावना का पाठ कराया। उन्‍होंने राष्‍ट्रपति भवन से प्रस्‍तावना का पाठ कराया, जिसे दूरदर्शन द्वारा प्रसारित किया गया और इसमें देश के विभिन्‍न भागों से लोग शामिल हुए। अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के 80वें सम्‍मेलन में भाग ले रहे अधिकारियों ने भी राष्‍ट्रपति के साथ पाठ किया।


स‍ंविधान दिवस देशभर में राष्ट्रीय कानून दिवस के रूप में भी जाना जाता है। 26 नवंबर 1949 को, देश की संविधान सभा ने वर्तमान संविधान को विधिवत रूप से अंगीकार किया था और जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। 


संविधान दिवस पहली बार वर्ष 2015 में मनाया गया था जब राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार ने डॉक्‍टर भीमराव अम्‍बेडकर को श्रद्धांजलि के रूप में यह दिवस मनाने का निर्णय किया था। डॉक्‍टर अम्‍बेडकर ने संविधान की प्रारूपण समिति के अध्‍यक्ष के रूप में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की थी। संविधान का ऐहतिहासिक दस्‍तावेज तैयार करने का विशाल कार्य पूरा करने में संविधान सभा को 2 वर्ष, 11 महीने, 17 दिन का समय लगा। इसके सदस्‍यों में अनेक ऐसे व्‍यक्ति शामिल थे जिन्‍होंने स्‍वतंत्रता आंदोलन में महत्‍वपूर्ण भूमिका अदा की थी। विभिन्‍न क्षेत्रों, धर्मों और समुदायों से सम्‍बद्ध इसके सदस्‍य देश की विविधता के प्रतीक थे। संविधान ने भारत को प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न, समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्‍य घोषित किया और इसके नागरिकों के लिए न्‍याय, समानता और स्‍वतंत्रता तथा भाईचारे को बढावा देने की वचनबद्धता व्‍यक्‍त की। भारत का संविधान दुनिया में किसी भी प्रभुसत्‍ता सम्‍पन्‍न देश की तुलना में सबसे लंबा लिखित संविधान है। देश में लोकतंत्र को सशक्‍त बनाने की दृष्टि से संविधान समय की कसौटी पर खरा उतरा है। 

-----
* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि भारत अब आतंकवाद से निपटने के लिए नई नीतियां अपना रहा है। 


आज की तारीख देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है। 2008 में पाकिस्‍तान से आए, पाकिस्‍तान से भेजे गए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था। इस हमले में अनेक लोगों की मृत्‍यु हुई थी। अनेक देशों के लेाग मारे गए थे। मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस हमले में हमारे पुलिस बल के कई जाबाज शहीद हुए थे, मैं उन्‍ह‍ें भी नमन करता हूं।

 

श्री मोदी ने कहा कि भारतीय संविधान की कई विशेषताएं हैं, लेकिन इन सब में एक खास विशेषता कर्तव्यों के महत्व की है। उन्होंने कहा कि गांधी जी मानते थे कि अधिकारों और कर्तव्यों के बीच घनिष्ठ संबंध हैं और इसलिए जब हम अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे तो अधिकार स्वतः ही सुरक्षित हो जाएंगे।


पूज्‍य बापू की प्रेरणा को, सरदार वल्‍लभभाई पटेल की प्रतिबद्धता को प्रणाम करने का दिन है। ऐसे ही अनेक दूरदर्शी प्रतिनिधियों ने स्‍वतंत्र भारत के नवनिर्माण का मार्ग तक किया। देश इन प्रयासों को याद रखे। इसी उद्देश्‍य से पांच साल पहले 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया है। मैं पूरे देश को, हमारे लोकतंत्र देश को अहम पर्व के लिए बधाई देता हूं।

 

इस दो दिवसीय सम्‍मेलन का उदघाटन कल राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। सम्‍मेलन मे उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति एम. वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत और राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित कई लोग उपस्थित हैं।


अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन के आयोजन की शुरूआत 1921 में की गई थी। इस साल इसका शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है।


इस बार सम्मेलन का विषय है - विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के बीच सौहार्द्रपूर्ण समन्वय - गतिशील लोकतंत्र की कुंजी।


अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन में पहले दिन विभिन्न सत्रों के दौरान संवैधानिक संशोधन, जनहित याचिका की समीक्षा और अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई। लोकसभा में कांग्रेस पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने संवैधानिक संशोधन पर अपने विचार प्रस्तुत किये। इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संविधान दिवस के उपलक्ष्‍य में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास केवडिया टेंट सिटी में कल शाम एक विशेष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस प्रदर्शनी में भारत में ऋग्वेद काल से चले आ रहे उच्च लोकतांत्रिक मूल्यों को दिलचस्प तरीके से दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी में डेढ़ सौ से अधिक स्लाइड शो, पोस्टर और बैनर हैं। प्रदर्शनी का मुख्य विषय "संविधान और मौलिक कर्तव्य" है। यह विशेष प्रदर्शनी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी आने वाले पर्यटकों के लिए अगले कुछ दिनों के लिए खुली रहेगी। 
-----

* प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की दृष्टि से भारत, दुनिया में चौथे स्‍थान पर है और विश्‍व के प्रमुख देशों के मुकाबले सबसे तेजी से आगे बढ रहा है। 


री-इन्‍वेस्‍ट-2020 का उद्घाटन करते हुए उन्‍होंने कहा कि इस समय भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता 136 गीगा वाट है जो देश की कुल ऊर्जा क्षमता के 36 प्रतिशत के बराबर है।


श्री मोदी ने कहा कि भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में पिछले छह वर्षों में अनोखा मुकाम हासिल किया है। देश के हर नागरिक को अपनी पूर्ण क्षमता के विकास के लिए बिजली उपलब्‍ध हो सके, इसके लिए देशभर में विद्युत उत्‍पादन क्षमता बढ़ाने और विद्युत नेटवर्क का विस्‍तार करने के प्रयास किये जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2017 से भारत की नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता की वार्षिक वृद्धि कोयले पर आधारित बिजली उत्‍पादन क्षमता से कहीं अधिक हो गई है। उन्‍होंने कहा कि पिछले छह वर्षों में देश ने नवीकरणीय ऊर्जा की संस्‍थापित क्षमता में ढाई गुणा बढ़ोतरी की है। उन्‍होंने कहा कि जिस समय नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश किफायती नहीं था, तब भी भारत ने इस क्षेत्र में पैसा लगाया और इससे लागत घटी। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने दुनिया को दिखा दिया है कि पर्यावरण के अनुकूल नीतियां, आर्थिक दृष्टि से भी अच्‍छी होती हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना को किसी एक मंत्रालय या विभाग तक सीमित नहीं रखा है, बल्कि यह सुनिश्चित किया है कि समूची सरकार इस लक्ष्‍य को लेकर आगे बढ़े। उन्‍होंने कहा कि सरकार ऊर्जा दक्षता का लक्ष्‍य प्राप्‍त करने के लिए कार्य कर रही है।

-----


* सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने संविधान के अनुच्छेदों, मूल अधिकारों और मूल कर्तव्यों के इलेक्ट्रॉनिक सारांश का नई दिल्ली में विमोचन किया। इस अवसर पर उन्होंने इस सारांश को एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बताते हुए कहा कि प्रैस इन्फॉरमेशन ब्यूरो द्वारा संकलित इस संस्करण में विशिष्ट व्यक्तियों के लेख मौजूद हैं। यह संस्करण एक संदर्भ पुस्तिका के रूप में भी उपयोगी है।

 

ये एक रेफरल बुक हो गया है। अभी किसी को भी संविधान पर कुछ बोलना है, लिखना है या कुछ भी करना है तो एक जगह इतने 32 लेख एक जगह मिलेंगे। और ई बुक का प्रचलन बहुत अभी बढ़ रहा है। हमारे पास ही लगभग पांच करोड़ ईमेल आइड्स हैं जिन पर भी हम पुश करेंगे-भेजेंगे, लोग निश्चित स्‍वीकार करेंगे और स्‍वागत करेंगे।


श्री जावड़ेकर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस संदेश को याद किया जिसमें उन्होंने संविधान को देश का सबसे बड़ा धार्मिक लेख बताया है। उन्होंने कहा कि संविधान दिवस मनाने का विचार भी प्रधानमंत्री का दिया हुआ है। श्री जावड़ेकर ने संविधान के महत्व पर बल देते हुए कहा कि यह एक अप्रतिम दस्तावेज है, जिसमें सभी नागरिकों के समान अधिकारों तथा समाज के सभी वर्गों को समान न्याय की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।

-----

* भारत ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की दिशा में महत्‍वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। देश में लगातार 19वें दिन पचास हजार से कम लोग संक्रमित हुए। पिछले 24 घंटों के दौरान लगभग 44 हजार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस दौरान 36 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हुए। अब तक 86 लाख 79 हजार से अधिक लोग स्‍वस्‍थ हो चुके हैं और स्‍वस्‍थ होने की राष्‍ट्रीय दर 93 दशमलव छह-छह प्रतिशत हो गई है। देश में स्‍वस्‍थ लोगों की संख्‍या इलाज करा रहे मरीजों से बीस गुना अधिक हो गई है। इस समय देश में चार लाख 52 हजार 344 मरीज इलाज करा रहे हैं, जो कुल सं‍क्रमित लोगों का लगभग चार दशमलव आठ-आठ प्रतिशत है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा है कि 77 प्रतिशत नये संक्रमित लोग दस राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों-- दिल्‍ली, महाराष्‍ट्र, केरल, पश्चिम बंगाल, हरियाणा और राजस्‍थान में हैं। मानक उपचार प्रोटोकॉल का पालन करते हुए डॉक्‍टरों, स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के समर्पण भाव से काम करने के फलस्‍वरूप स्‍वस्‍थ होने की दर निरंतर बढ़ रही है और मृत्‍यु दर कम होकर एक दशमलव चार छह प्रतिशत रह गई है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 524 लोगों की मौत हुई है।

-----
* देश में पिछले 24 घंटे के दौरान दस लाख 90 हजार जांच की गई। अब तक कुल 13 करोड़ 60 लाख जांच हो चुकी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर के सहयोग से जांच सुविधाओं का लगातार विस्‍तार किया गया है। देश की दैनिक जांच क्षमता 15 लाख तक पहुंच गई है। व्‍यापक स्‍तर पर जांच से संक्रमण का शुरू में ही पता लगाकर मरीजों को अलग रखने की व्‍यवस्‍था करने से प्रभावी उपचार में मदद मिली है। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन के तय मानकों की तुलना में भारत में प्रतिदिन दस लाख आबादी पर पांच गुना अधिक जांच की जा रही है। प्रयोगशालाओं की संख्‍या बढ़ कर दो हजार 145 हो चुकी है। इनमें से एक हजार 169 सरकारी और 976 निजी क्षेत्र की प्रयोगशालाएं हैं।

-----
* उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि राज्य में विवाह समारोह के आयोजन के लिए पुलिस अथवा प्रशासनिक अधिकारियों से अनुमति लेने की कोई आवश्यकता नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड दिशा-निर्देशों के नाम पर जनता को परेशान किया जाना कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 

 

मुख्‍यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सभी विवाह समारोह केवल सूचना देकर और कोविड प्रोटोकॉल तथा दिशा निर्देशों पर कडाई से पालन करते हुए आयोजित किए जा सकते हैं। विवाह समारोह के लिए निर्धारित लोगों की संख्‍या में बैड बाजे वाले या अन्‍य कर्मचारी शामिल नहीं माने जाएंगे। मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों से कहा है कि कोरोना की आड में लोगों का उत्‍पीडन न हो यह सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाए और कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए प्रोत्‍साहित किया जाए। इसके साथ ही बैड तथा डीजे बजाने से रोकने वाले पुलिस कर्मचारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। 

-----
* स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने सरकार के प्रमुख स्‍वास्‍थ्‍य कार्यक्रमों आयुष्‍मान भारत प्रधानमंत्री जनआरोग्‍य योजना और राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍य मिशन को लागू करने के सिलसिले में उच्‍चस्‍तरीय समीक्षा के लिए राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण का दौरा किया। उन्‍होंने प्राधिकरण को कई अधिकारियों के साथ बातचीत की और दोनों योजनाओं के सभी महत्‍वपूर्ण पहलुओं की समीक्षा की। डॉक्‍टर हर्षवर्धन ने कहा कि राष्‍ट्रीय डिजिटल स्‍वास्‍थ्‍य मिशन, भारत के एक अरब तीस करोड़ नागरिकों को किसी भी स्‍थान और किसी भी समय किफायती और सुरक्षित स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल सुविधाएं उपलब्‍ध कराने के लिए शुरू किया गया है।

-----
* कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज कहा कि सरकार किसानों के साथ बातचीत करके उनके मुद्दों पर विचार विमर्श के लिए तैयार है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि कृषि संबंधी नए कानून समय की मांग थे और इनसे भविष्य में क्रांतिकारी परिवर्तन आएंगे। उन्होंने आंदोलन कर रहे किसानों से उत्तेजित न होने की अपील करते हुए कहा कि उन्होंने किसानों को बातचीत के लिए तीन दिसम्बर को आमंत्रित किया है। उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि इस बातचीत से सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

-----

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में आज दोपहर बाद श्रीनगर के बाहरी इलाके खुशीपुरा क्षेत्र में अबन शाह चौक पर सेना के त्वरित कार्रवाई दल पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। रक्षा प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि भीड़-भाड़ वाला इलाका होने कारण सेना के जवानों ने नागरिकों की सुरक्षा के मद्देनजर संयम से काम लिया। इस आतंकवादी हमले में, दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्‍हें निकट के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उन्‍होंने दम तोड दिया। इस बीच, सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। ब्यौरे की प्रतीक्षा है।

-----
* महान फुटबॉल खिलाडी और अर्जेंटीना के पूर्व कप्‍तान डिएगो मैराडोना का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया। वे 60 वर्ष के थे। अर्जेंटीना के लिए उन्‍होंने 91 मैचों में 34 गोल किए। 

 

डिएगो अरमांडो मैराडोना, फुटबॉल की दुनिया का एक ऐसा सितारा जिसे अपनी प्रतिभा, तकनीक, जुनून और अनूठी उपलब्ध्यिों के लिए जीते जी लेजेंड कहलाने का गौरव प्राप्‍त हुआ। 10 साल की उम्र से क्‍लब फुटबॉल खेलने वाले मैराडोना को 1982 में उन्हें पहला वर्ल्ड कप खेलने का मौका मिला। वह पांच मैचों में दो गोल ही कर पाए। वर्ष1986। फुटबॉल के मैदान पर ये साल माराडोना के नाम रहा। 1986 के विश्व कप में उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी गई। क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना का सामना इंग्लैंड से था। दोनों टीमें गोल करने के लिए जोर लगा रहे थे, फिर माराडोना ने वो किया जो इतिहास के पन्‍नों में हैंड ऑफ गॉड के नाम से दर्ज हो गया। फाइनल में वेस्‍ट जर्मनी को हराकर उन्‍होंने अर्जेंटीना को विश्‍व विजेता बना दिया। उन्होंने पांच गोल किए और पांच में मदद की। उन्हें टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का गोल्डन बॉल अवॉर्ड भी मिला। सिर्फ उनके देश में ही नहीं, पूरी दुनिया में ‘डिएगो-डिएगो' का नाम गूंज उठा। मैराडोना दो दशक से लंबे अपने कैरियर में फुटबालप्रेमियों के नूरे नजर रहे। नशे की लत, बिगडते स्‍वास्‍थ्‍य और बढती उम्र के कारण खेल की रफतार में कमी आने के कारण 1997 में अपने जन्मदिन पर उन्‍होंने फुटबॉल से संन्यास ले लिया। फीफा ने उन्हें 2001 में ब्राजील के पेले के साथ खेल के इतिहास के दो महानतम खिलाड़ियों में शामिल किया था। उनकी लोकप्रियता का आलम ही है कि निधन के बाद मैराडोना भारत में सोशल मीडिया पर टेंड करने लगे। फुटबॉल का जादूगर भले ही हमसबको छोडकर भगवान की फुटबॉल टीम में शामिल हो गये हों लेकिन उनको अपना आदर्श मानने वाले लियनल मेसी ने कहा कि डियगो नाम अमर रहेगा। 

 

समाचार पत्रों की सुर्खियों से- 

 

* देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण के लिए गृहमंत्रालय द्वारा सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को जारी नए दिशा-निर्देश सभी समाचार पत्रों में है। दैनिक जागरण की सुर्खी है-भीड़ पर काबू कर, संक्रमण रोकें राज्य। अमर उजाला के शब्द हैं-निगरानी-रोकथाम के लिये गृहमंत्रालय ने कहा-दिशानिर्देशों का सख्ती से हो पालन। राज्यों को रात्रि कर्फ्यू की छूट, कंटेनमेंट जोन के बाहर लॉकडाउन के लिए मंजूरी जरूरी। दैनिक भास्कर ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के हवाले से लिखा है-दिल्ली में कोरोना के पॉजिविटी रेट में लगातार गिरावट आ रही।

 

* आपको वैक्सीन कब लगेगी, एसएमएस से बताएगी सरकार। राष्ट्रीय सहारा ने इसे देते हुए लिखा है- टीका किन्हें और कैसे दिया जाएगा सरकार ने खींचा खाका। टीका लगने का सर्टिफिकेट भी मिलेगा।

 

*पाकिस्‍तान आतंकवाद का सबसे बड़ा अड्डा-राष्ट्रीय सहारा में है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि ने पाकिस्तान की ओर से संयुक्त राष्ट्र को सौंपे गए डोजियर को बताया झूठ का पुलिंदा। भारत ने पाक को याद दिलाया एबटाबाद।


* नई शिक्षानीति में युवा को स्वयं को टटोलने का मौका। लखनऊ विश्वविद्यालय के सौ साल पूरा होने पर प्रधानमंत्री मोदी के इन शब्दों को हिंदुस्तान के प्रमुखता से दिया है।


* जनप्रतिनिधियों के अमर्यादित आचरण से जनता को होती है पीड़ा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के इन शब्दों राजस्थान पत्रिका ने दिया है। पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन में राष्ट्रपति ने कहा विवाद को संवाद से सुलझाएं। सशक्त संचार माध्यमों के युग में जनता अपने प्रतिनिधियों के हरकामकाज पर रखती है नजर।


* नए कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के दिल्ली कूच को देखते हुए पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजामों को भी अखबारों ने अहमियत दी है। दैनिक जागरण के अनुसार राजधानी में प्रदर्शन के मद्देनजर सीमा पर कड़ी चौकसी।


* जम्मू कश्मीर में रोशनी जमीन घोटाले में घिरी महबूबा। तीन कनाल जमीन कब्जाकर बनाया पार्टी दफ्तर। इस खबर को हरिभूमि ने बॉक्स देते हुए लिखा है-सीबीआई कर रही है जांच, अब तक हुए कई बड़े खुलासे।


* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल के निधन का समाचार भी अखबारों ने दिया है। बकौल जनसत्ता नहीं रहे कांग्रेस की कश्ती के खेवनहार अहमद पटेल।