अर्थव्यवस्था समसामयिकी 1 (21-Apr-2019)
जनधन खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंची (The amount deposited in Jandhan accounts reach nearby one lakh crore rupees)

Posted on April 21st, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

जनधन योजना के तहत खोले गये बैंक खातों में कुल जमा राशि एक लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच जाने की उम्मीद है। मोदी सरकार ने जनधन योजना पांच साल पहले शुरू की थी।



ताजा सरकारी आंकड़ों के अनुसार जनधन खातों में कुल जमा राशि में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और यह तीन अप्रैल को 97,665.66 करोड़ रुपये पहुंच गयी। 



जनधन खातों की संख्या 35.39 करोड़ पहुंच गयी है।



आंकड़ों के अनुसार 27 मार्च को इन खातों में जमा राशि 96,107.35 करोड़ रुपये थी। इससे एक सप्ताह पहले यह 95,382.14 करोड़ रुपये थी।



अबतक 27.89 करोड़ से अधिक खाताधारकों को रूपे डेबिट कार्ड जारी किये जा चुके हैं।



प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई। इसका मकसद सभी परिवार को बैंक सुविधाओं तक पहुंच सुनिश्चित करना था।



योजना की सफलता से उत्साहित सरकार ने 28 अगस्त 2018 के बाद खोले गये नये खातों के लिये दुर्घटना बीमा एक लाख रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये कर दिया। साथ ही ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी गयी।



कुल खातों में 50 प्रतिशत से अधिक खाते महिलाओं के नाम पर हैं जबकि करीब 59 प्रतिशत खाते ग्रामीण तथा अर्द्ध-शहरी क्षेत्र में खोले गये।