राज्य समसामयिकी 1 (19-November-2021)
उत्तर प्रदेश का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर
(Uttar Pradesh's first air pollution control tower)

Posted on November 19th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

‘नोएडा’ में उत्तर प्रदेश के पहले वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर का उद्घाटन किया गया है।

 

‘नोएडा’ के सेक्टर 16A में स्थित नौ मीटर व्यास और 20 मीटर ऊँचाई वाला यह टॉवर अपने चारों ओर एक वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में हवा को फिल्टर करने में सक्षम है।

 

यह टॉवर संयुक्त तौर पर ‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड’ और ‘नोएडा प्राधिकरण’ द्वारा स्थापित किया गया है।

 

स्वदेशी रूप से विकसित यह वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर, शहर में बढ़ती वायु प्रदूषण की समस्या को कम करने में मदद करेगा।

 

तकरीबन 4 करोड़ रुपए की लागत से विकसित यह टॉवर प्रदूषित हवा को सोख लेगा और इसके निचले हिस्से में लगाए गए फिल्टर पार्टिकुलेट मैटर को अवशोषित करेंगे।

 

टॉवर में नियमित अंतराल पर पीएम 2.5 फिल्टर को साफ करने के लिये स्वचालित पल्स जेट-टाइप डस्ट क्लीनिंग सिस्टम भी शामिल है।