अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (3-Feb-2019)
यमन में युद्ध विराम के लिये जहाज पर वार्ता का आयोजन करेगा संयुक्त राष्ट्र
(United Nations will hold talks on ship for war break in Yemen)

Posted on February 3rd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

यमन में संयुक्त राष्ट्र मिशन के प्रमुख संघर्ष विराम के लिए सरकार और हुती विद्रोहियों के बीच एक जहाज में महत्वपूर्ण वार्ता का आयोजन करेंगे।



संयुक्त राष्ट्र ने एक बयान में कहा कि नीदरलैंड के सेवानिवृत्त जनरल पैट्रिक कैम्माएर्ट पहले लाल सागर में एक सरकारी प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करेंगे, फिर वह हुदैदा तट पर लौटकर हुती के वार्ताकारों का इंतजार करेंगे, जो रविवार को वहां पहुंच रहे हैं।



बयान में कहा गया कि दोनों पक्ष दिसंबर में स्वीडन में हुये एक समझौते को लागू करने के लिए अगला कदम उठाने पर चर्चा करेंगे।



समझौते को लागू करने के लिए यह एक संयुक्त समिति की तीसरी बैठक है, जिसमें हुदैदा में संघर्ष विराम का आह्वान किया गया था।

 

यमन समस्या-

 

अरब देशों में सबसे गरीब देशों में गिने जाने वाले यमन में क़रीब 5 साल से संघर्ष का दौर चल रहा है, यहां अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त, राष्ट्रपति अब्दरब्बू मंसूर हादी की सरकार और उनके प्रति वफ़ादार सैनिकों और शिया हूती विद्रोहियों के बीच मुख्य लड़ाई है।

 

हूती विद्रोही यमन में उत्तरी इलाके के शिया मुसलमान हैं, इन्हें देश के पूर्व राष्ट्रपति के वफ़ादार सैनिकों का समर्थन मिल रहा है, वहीं सरकारी सेनाओं को दक्षिणी यमन के कुछ लड़ाकों और पड़ोसी सुन्नी देश सऊदी अरब से सहयोग मिल रहा है।

 

इस अस्थिरता का लाभ उठाकर अल क़ायदा की यमनी शाखा और इस्लामिक स्टेट भी यमन में ख़ुद को मज़बूत करने में लगे हैं।