अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (3-Feb-2019)
शरणार्थी बच्चों की अंतिम खेप को अन्य देश भेजा जा रहा है: मॉरिसन
( The final consignment of refugee children is being sent to another country: Morrison)

Posted on February 3rd, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने कहा है कि सुदूर प्रशांत नाउरू द्वीप में हिरासत में लिए गए शरणार्थी बच्चों की अंतिम खेप को दूसरे देश भेजा जा रहा है।



ऑस्ट्रेलिया में नाव के जरिए देश में आने वाले संभावित शरणार्थियों को एक नीति के तहत प्रशांत द्वीपों में रखा जाता है। जहां वे अपनी अर्जी पर कार्रवाई का इंतजार करते हैं।



इन स्थानों में रखे गए लोगों को गंभीर स्वास्थ्य समस्या होने की रिपोर्ट के बीच इन्हें शिविरों से हटाने का सरकार पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है। 



मॉरिसन ने आव्रजन मंत्री डेविड कोलमैन के साथ एक साझा बयान में कहा, ‘‘शरण चाह रहे सभी बच्चों को नाउरू से हटा दिया गया है या उनकी अर्जी पर कार्रवाई की गई है।’’ 



मॉरिसन ने कहा कि जब वह अगस्त में सत्ता में आए थे तब द्वीप पर 109 बच्चे थे।



उन्होंने कहा, ‘‘अब नाउरू में केवल चार बच्चे हैं और उन्हें अपने परिवार के साथ अमेरिका जाने की अनुमति दे दी गई है।’’