अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (31-Mar-2019)
अर्थ आवर के दौरान दुनिया की कई बड़ी इमारतों की बत्ती रही गुल
(The lights of many major buildings in the world were closed during Earth Hour)

Posted on March 31st, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

 जलवायु परिवर्तन की तरफ दुनिया का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से दुनिया के कई शहरों में स्थानीय समयानुसार रात को आठ बजकर 30 मिनट पर बत्ती बुझाकर ‘अर्थ आवर’ मनाया गया। 



अर्थ आवर का प्रचार वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (विश्व वन्यजीव कोष) करता है। अर्थ आवर का मुख्य उद्देश्य संसाधनों के इस्तेमाल में किफायत बरतना, खास तौर पर जो कार्बन गैस का उत्सर्जन करते हैं और जिनकी वजह से ग्लोबल वार्मिंग की समस्या बढ़ती है। 



अर्थ आवर की शुरुआत सिडनी में 2007 में हुई थी। अर्थ आवर दुनिया के करीब 180 देशों में मनाया गया। अमेरिका में इस दौरान एम्पायर स्टेट बिल्डिंग की रोशनी को मद्धम कर दिया गया। इसके अलावा हांग-कांग में भी कई इमारतों की रोशनी को या तो बंद कर दिया गया या उन्हें मद्धम कर दिया गया। 



इस दौरान एफिल टावर की बत्ती भी बुझा दी गई। वहीं इटली में करीब 400 शहरों ने अर्थ आवर में हिस्सा लिया।