अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 3 (9-July-2019)
फेसबुक के अमेरिका में डाटा भेजने का मामला पहुंचा यूरोप की उच्चतम अदालत में (The issue of sending Facebook data to US,now In Europe's Supreme Court)

Posted on July 9th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

सोशल मीडिया साइट फेसबुक के अमेरिका में डेटा भेजने के खिलाफ ऑस्ट्रिया के एक निजता अभियान की लंबी लड़ाई अब यूरोप की उच्चतम अदालत में पहुंच गई है।

 

इस मामले में अब यह तय किया जाना है कि क्या फेसबुक की डब्लिन में कार्यरत सहयोगी इकाई वैधानिक रूप से अपने प्रयोक्ताओं के डेटा को इसकी मूल अमेरिकी कंपनी में भेज सकती है।

 

लक्जेमबर्ग में स्थित इस अदालत को इस मामले में फैसला करना है।

 

उम्मीद की जा रही है कि इस साल के अंत तक इसका फैसला आ जायेगा। यह यूरोपीय संघ के हजारों कारोबारां को प्रभावित कर सकता है क्योंकि वे निजी डेटा संघ से बाहर नहीं ले जाने के सुरक्षा मानकों पर समझौतों पर भरोसा करते हैं।

 

निजता अभियान चलाने वाले मैक्स श्रेम्स ने यह मुकदमा 2013 में दायर किया था।