अर्थव्यवस्था समसामयिकी 3 (8-July-2019)
हरित प्रमाणपत्रों की बिक्री जून में 22 प्रतिशत गिरकर 6.98 लाख इकाई रही (Sales of green certificates dropped by 22% to 6.98 lakh units in June)

Posted on July 8th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित हरित प्रमाणपत्रों की एक्सचेंज में खरीद-फरोख्त जून में 22 प्रतिशत घटकर 6.98 लाख इकाई रही। यह एक साल पहले इसी माह में इनकी 8.96 लाख इकाइयों का लेनदेन हुआ था। जून में आपूर्ति कम होने से इनकी बिक्री प्रभावित हुई है।

 

देश में इन प्रमाणपत्रों की खरीद-बिक्री इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (आईईएक्स) और पावर एक्सचेंज ऑफ इंडिया (पीएक्सआईएल) पर हर महीने के अंतिम बुधवार को की जाती है।

 

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार इस बार जून में आईईएक्स पर 4.19 लाख और पीएक्सआईएल पर 2.78 लाख प्रमाणपत्रों की खरीद-फरोख्त हुई।

 

वे विनिर्माण इकाइयां जो प्रदूषण उत्सर्जन के नियमों को प्रत्यक्ष रूप से पूरा नहीं कर पाती, वह हरित ऊर्जा इकाइयों के प्रमाणपत्र खरीदती हैं।