अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (17-Sept-2019)
एमनेस्टी प्रमुख ने कहा- आलोचना को ‘दबाने’ की भारत की कोशिश का मुकाबला करें
(The amnesty chief said - counter India's attempt to 'suppress' criticism)

Posted on September 17th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

एमनेस्टी इंटरनेशनल के प्रमुख कहा है कि अधिकारों के लिए काम करने वाले समूह को कश्मीर की चितांओं को उठाने में सरकार की ‘धमकियों’ के बावजूद पीछे नहीं हटना चाहिए।

 

भारत के वित्तीय अपराध जांचकर्ताओं ने हाल में एमनेस्टी की स्थानीय शाखा पर लंदन स्थित अपनी मूल शाखा से पैसे लेने पर विदेशी विनियम नियमन कानूनों के उल्लंघन का आरोप लगाया था।

 

एमनेस्टी ने कश्मीर पर खुलकर मोदी सरकार की आलोचना की है। हाल में केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा खत्म करने और उसे दो केंद्र शासित राज्यों में बांटने का फैसला किया।

 

एमनेस्टी इंटरनेशनल के भारतीय मूल के महासचिव कुमी नायडू ने वाशिंगटन यात्रा के दौरान बताया, “मोदी सरकार ने भारत में एमनेस्टी को खत्म करने की बहुत बड़ी कोशिश की है।”

 

उन्होंने कहा, “कश्मीर के सवाल पर, भारत में मानवाधिकारों के विभिन्न प्रश्नों पर, हम डरे नहीं हैं।”

 

उन्होंने कहा, “हमारे भारतीय कार्यालय में हमारे साथी हालांकि तनाव में हैं, लेकिन वे हमेशा की तरह प्रतिबद्ध, प्रेरित और हिम्मत से भरे हुए हैं।”

 

नायडू ने कहा कि एमनेस्टी भारत में स्थानीय मदद के सहारे अपना काम करती रहेगी। पिछले साल एमनेस्टी के बेंगलुरु कार्यालय पर छापा मारा गया था।