स्वास्थ्य समसामयिकी 1 (6-June-2021)
थावरचंद गहलोत ने किया SAGE प्रोग्राम और पोर्टल का शुभारम्भ
(Thaawarchand Gehlot launches SAGE program and portal)

Posted on June 6th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने 04 जून, 2021 को SAGE (Seniorcare Aging Growth Engine) नामक एक पहल और भारत के वरिष्ट नागरिको की सहायता करने के लिए SAGE पोर्टल का भी शुभारम्भ किया।

 

SAGE पोर्टल विश्वसनीय स्टार्ट-अप द्वारा बुजुर्गों की देखभाल के उत्पादों और सेवाओं की "वन-स्टॉप एक्सेस" के रूप में कार्य करेगा।

 

स्टार्ट-अप का चयन SAGE के तहत नवीन उत्पादों और सेवाओं के आधार पर किया जाएगा, जो उन्हें वित्त, खाद्य और धन प्रबंधन से जुड़ी तकनीकी पहुंच के अलावा स्वास्थ्य, आवास, देखभाल केंद्रों और कानूनी मार्गदर्शन जैसे क्षेत्रों में प्रदान करने में सक्षम होना चाहिए।

 

इस पहल का मूल उद्देश्य स्टार्ट-अप के माध्यम से बुजुर्गों की देखभाल के लिए युवाओं को शामिल करना और बुजुर्गों की देखभाल को केवल एक सरकारी कार्यक्रम के बजाय एक राष्ट्रीय आंदोलन बनाने के उनके अभिनव विचारों को शामिल करना है।