राष्ट्रीय समसामियिकी 2 (26-Feb-2019)
सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान
(Sujlam Sufalam Water Conservation Campaign)

Posted on February 26th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

गुजरात में राज्य सरकार के जल संरक्षण ‘सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान’ के दूसरे संस्करण का शुभारंभ किया गया है।

 

इस योजना का उद्देश्य मानसून से पहले रिवरफ्रंट की सफाई करना, नदियों की तलहटी से गाद निकाल कर उनकी गहराई बढ़ाना, नहरों की सफाई तथा सुंदरीकरण जैसे कार्य करना है जिससे वर्षा जल भंडारण क्षमता को बढ़ाया जा सके।

 


इस योजना के पहले संस्करण के दौरान 13,000 झीलों, चेक-डैम और जलाशयों को गहरा करके राज्य की जल भंडारण क्षमता को 11,000 लाख क्यूबिक फीट तक बढ़ाने में कामयाबी हासिल की गई थी।

 


सुजलाम सुफलाम जलसंचय अभियान की शुरुआत 1 मई, 2018 को की गई थी।