राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (26-Feb-2019)
दून में इण्डिया ड्रोन महोत्सव शुरू
(India drone festival begins in Doon)

Posted on February 26th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज इण्डिया ड्रोन फेस्टिवल-2019 की शुरूआत की । उत्तराखण्ड देश का पहला ऐसा राज्य है जहाँ ड्रोन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

 

इस दो दिवसीय ड्रोन महोत्सव में 21 राज्यों के लोग हिस्सा ले रहे हैं ।

 

महोत्सव का उदघाटन करने के बाद मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि वर्तमान में ड्रोन का बहुआयामी उपयोग हो रहा है और यह जीवन को आसान बनाने में मददगार साबित हो रहा है ।

 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा, सर्वे, आपदा, स्वास्थ्य, क्राउड कंट्रोल, रेलवे लाईनों, नदियों की देख-रेख आदि महत्वपूर्ण गतिविधियों के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून में देश के पहले ड्रोन एप्लीकेशन प्रशिक्षण केन्द्र एवं अनुसंधान प्रयोगशाला की स्थापना की गई है।

 

ऐसे कार्यक्रमों में युवाओं की भागीदारी को जरूरी बताते हुए रावत ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से किये जा रहे कार्यक्रमों में प्रदेश के युवाओं को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं और इस तरह के कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर वे देश व प्रदेश कि तरक्की के लिए अहम भूमिका निभायेंगे।