अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (3-May-2021)
श्यामला गणेश को मिला जापान का आर्डर ऑफ़ द राइजिंग सन सम्मान
(Shyamala Ganesh received Japan's Order of the Rising Sun Award)

Posted on May 3rd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

जापानी सरकार ने हाल ही में बेंगलुरु स्थित जापानी शिक्षिका श्यामला गणेश (Shyamala Ganesh) को "ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन (Order of Rising Sun)" से सम्मानित किया गया।

 

वह सेप्टुजेनिरेनियन संस्थान (Septuagenarian institution) में एक जापानी शिक्षक हैं और आरटी नगर, बेंगलुरु में इकेबाना के ओहरा स्कूल में भी कार्यरत्त हैं।

 

उन्होंने 38 साल पहले स्थापना के बाद से सैकड़ों से अधिक छात्रों को पढ़ाया है।

 

इकेबाना (Ikebana) जापानी फूलों की व्यवस्था की कला है।

 

"ऑर्डर ऑफ राइजिंग सन" :

यह पुरस्कार उन लोगों को प्रदान किया जाता है जिन्होंने जापानी संस्कृति को बढ़ावा देने, अंतरराष्ट्रीय संबंधों में उपलब्धियों, अपने क्षेत्र में प्रगति और पर्यावरण के संरक्षण में विशिष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।