खेल समसामयिकी 1 (18-October-2021)
राहुल द्रविड़ बने टीम इंडिया के मुख्य कोच
(Rahul Dravid appointed head coach of Team India)

Posted on October 18th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

पूर्व भारतीय बल्लेबाज, राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया है और वह रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल संयुक्त अरब अमीरात में टी 20 विश्व कप के 2021 संस्करण के बाद समाप्त हो रहा है।

 

रिपोर्टों के अनुसार, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और मानद सचिव जय शाह (Jay Shah) ने दुबई में द्रविड़ के साथ बैठक की और उनसे राष्ट्रीय टीम की कमान संभालने का अनुरोध किया।

 

रिपोर्टों के अनुसार, द्रविड़, जिन्हें भारतीय क्रिकेट की 'द वॉल (The Wall)' के रूप में भी जाना जाता है, को दो साल के अनुबंध पर रखा गया है और वह INR 10 करोड़ का वेतन प्राप्त करेंगे।

 

टीम इंडिया ने भरत अरुण (Bharat Arun) की जगह लेफ्टिनेंट पारस म्हाम्ब्रे (Paras Mhambrey) को भी अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।

 

भले ही विक्रम राठौर (Vikram Rathour) को बल्लेबाजी कोच के रूप में बनाए रखा गया हो, लेकिन क्षेत्ररक्षण कोच आर श्रीधर (R Sridhar) की जगह किसे लेना चाहिए, इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है।