अंतर्राष्ट्रीय समसामयिकी 1 (16-October-2021)
माइक्रोसॉफ्ट की टीम ने जीता 2021 सी.के. प्रहलाद पुरस्कार
(Microsoft team won 2021 CK Prahlad Award)

Posted on October 17th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

भारतीय अमेरिकी माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ, सत्या नडेला (Satya Nadella) ने माइक्रोसॉफ्ट के तीन अन्य शीर्ष नेताओं के साथ वर्ष 2021 के लिए ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए प्रतिष्ठित सी के प्रहलाद पुरस्कार (C K Prahlad award) जीता है।

 

Microsoft के चार शीर्ष नेताओं को 2030 तक Microsoft को कार्बन नकारात्मक कंपनी में बदलने और 2050 तक इसके सभी ऐतिहासिक उत्सर्जन को हटाने के लिए उनके सहयोगी नेतृत्व के लिए पुरस्कार मिला है।

 

नडेला के अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ब्रैड स्मिथ (Brad Smith), मुख्य वित्तीय अधिकारी एमी हुड (Amy Hood) और मुख्य पर्यावरण अधिकारी लुकास जोप्पा (Lucas Joppa) ने ग्लोबल बिजनेस सस्टेनेबिलिटी लीडरशिप के लिए पुरस्कार साझा किया है।

 

सी के प्रहलाद पुरस्कार :

 

यह पुरस्कार 2010 में कॉर्पोरेट इको फोरम (Corporate Eco Forum - CEF) द्वारा इसके संस्थापक सलाहकार बोर्ड के सदस्य सी.के. प्रहलाद के सम्मान में बनाया गया था।

 

यह पुरस्कार वैश्वीकरण की दुनिया में स्थिरता, नवाचार और दीर्घकालिक व्यावसायिक सफलता के बीच मौलिक संबंध का उदाहरण देने के लिए विजेताओं को मान्यता देता है।