अंतर्राष्ट्रीय समसामियिकी 1 (4-Feb-2019)
नीलांबर आचार्य भारत में नेपाल के नए राजदूत नियुक्त
(Nilambar Acharya appointed Nepal's new ambassador to India)

Posted on February 4th, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

नेपाल के पूर्व कानून मंत्री नीलांबर आचार्य को भारत में देश का नया राजदूत नियुक्त किया गया है।

दीप कुमार उपाध्याय के करीब एक साल पहले इस्तीफा देने के बाद से ही भारत में नेपाली राजदूत का पद खाली था। उपाध्याय ने राजनीति में शामिल होने के लिए इस्तीफा दिया था।

विद्या देवी भंडारी ने शीतल निवास स्थित राष्ट्रपति भवन में आर्चाय को रविवार को पद की शपथ दिलाई।

भंडारी ने नेपाल के निकटतम पड़ोसी देश का राजदूत बनने पर आचार्य को शुभकामनाएं भी दीं।

नए प्रावधान के तहत राष्ट्रपति द्वारा पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण करने वाले आचार्य पहले नेपाली राजदूत हैं।

इससे पहले राजदूतों को उच्चतम न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश पद की शपथ दिलाया करते थे।

मॉस्को विश्वविद्यालय से स्नातक आर्चाय का शुरू में वामपंथ की ओर झुकाव था लेकिन बाद में वह ‘नेपाली कांग्रेस पार्टी’ में शामिल हो गए।

वह 1990 की अंतरिम सरकार में कानून, न्याय एवं संसदीय मामलों और श्रम एवं समाज कल्याण मंत्री रहे।