साहित्य समसामयिकी 2(12-May-2022)
ममता बनर्जी को मिला विशेष बांग्ला अकादमी पुरस्कार
(mamta banerjee gets special bangla academy award)

Posted on May 12th, 2022 | Create PDF File

hlhiuj

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को उनकी "अथक साहित्यिक खोज़ (Relentless Literary Pursuit)" के लिए 'बांग्ला अकादमी पुरस्कार' मिला।

 

इस वर्ष साहित्य अकादमी द्वारा शुरू किया गया यह पुरस्कार बनर्जी को उनकी पुस्तक "कबीता बिटान (Kabita Bitan)" के लिए प्रदान किया गया, जो पश्चिम बंगाल के सर्वश्रेष्ठ लेखकों को श्रद्धांजलि देती है।

 

साल 2020 के कोलकाता पुस्तक मेले में ममता बनर्जी की 'कबीता बिटान' किताब को लांच किया गया।

 

पुस्तक में टीएमसी सुप्रीमो द्वारा लिखित 946 कविताओं का संग्रह हैं।

 

मंच पर होने के बावजूद ममता बनर्जी ने स्वयं पुरस्कार स्वीकार नहीं किया और इसे उनकी ओर से राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु ने प्राप्त किया।

 

बनर्जी को यह पुरस्कार रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के अवसर पर सरकार के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित "रवि प्रणाम (Ravi Pranam)" समारोह में दिया गया।

 

बांग्ला अकादमी ने साहित्य के साथ-साथ समाज के अन्य क्षेत्रों की बेहतरी के लिए अथक प्रयास करने वालों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया है।