खेल समसामियिकी 1 (31-Mar-2019)
ली यैंग और वैंग ची लिन ने इंडिया ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता
(Lee Yang and Wang Chi Lin win men's singles title of India Open)

Posted on March 31st, 2019 | Create PDF File

hlhiuj

 ली यैंग और वैंग ची लिन की चीनी ताइपे की जोड़ी ने एकतरफा फाइनल में रिकी करनदासुवार्दी और अंगा प्रत्मा की इंडोनेशिया की जोड़ी सीधे गेम में हराकर इंडिया ओपन का पुरुष युगल का खिताब जीता।



यैंग और ची लिन की जोड़ी ने 29 मिनट चले फाइनल में 21-14 21-14 से जीत दर्ज करके खिताब अपने नाम किया।



महिला युगल में ग्रेसिया पोली और अप्रिया रहायू की इंडोनेशिया की शीर्ष वरीय जोड़ी ने 51 मिनट चले फाइनल में चाउ मेइ कुआन और ली मेंग यीन की मलेशिया की तीसरी वरीय जोड़ी को सीधे गेम में 21-11 25-23 से हराकर खिताब जीता।



मिश्रित युगल में वैंग यिल्यु और हुआंग डोंगपिंग की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी ने बेहद आसान जीत के साथ खिताब जीता। दुनिया की इस दूसरे नंबर की जोड़ी ने फाइनल में सिर्फ 34 मिनट में प्रवीन जोर्डन और मेलाती देइवा ओक्तावियांती की इंडोनेशिया की पांचवीं वरीय जोड़ी को 21-13 21-11 से हराया।