पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी समसामयिकी 1 (29-Apr-2021)
कृति करंत 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड' पाने वाली पहली भारतीय महिला बनीं
(Kriti Karant becomes first Indian woman to receive 'Wild Innovator Award')

Posted on April 29th, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

बेंगलुरु स्थित सेंटर फॉर वाइल्डलाइफ स्टडीज (CWS) की मुख्य संरक्षण वैज्ञानिक डॉ. कृति के. करंत (Dr. Krithi K Karanth) को 2021 के 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड (WILD Innovator Award)’ के लिए पहली भारतीय और एशियाई महिला के रूप में चुना गया है।

 

यह पुरस्कार "वाइल्ड एलिमेंट्स फाउंडेशन'' द्वारा दिया गया, जो नवप्रवर्तकों, अधिवक्ताओं और साझेदारों को "यथास्थिति बाधित करने और वैश्विक स्थिरता और संरक्षण के समाधान की पहचान करने के लिए" एक साथ लाता है।

 

जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए फाउंडेशन का विशिष्ट दृष्टिकोण "पावर ऑफ थ्री" है, जो हमारे साझा घर के भविष्य के ग्रह कल्याण के लिए पशु-प्रकार, मानव जाति, और वनस्पतियों की अंतर-संबद्धता को पहचानता है।