दिवस विशेष समसामियिकी 1 (22-Feb-2021)
‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’
(International Mother Language Day)

Posted on February 22nd, 2021 | Create PDF File

hlhiuj

* प्रतिवर्ष 21 फरवरी को ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ मनाया जाता है।


* ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ का आयोजन, भाषाई और सांस्कृतिक विविधता के बारे में जागरूकता बढ़ाने और बहुभाषिता को बढ़ावा देने के लिए किया जाता है।


* ‘अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस’ की घोषणा वर्ष 1999 में पहली बार यूनेस्को द्वारा की गयी थी, हालांकि, औपचारिक रूप से, इसे संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2002 में मान्यता प्रदान की गई।


* अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाने का विचार ‘बांग्लादेश’ द्वारा प्रस्तुत किया गया था।

 

* IMLD 2021 का विषय: “शिक्षा और समाज में समावेशन हेतु बहुभाषिता को बढ़ावा देना” (Fostering multilingualism for inclusion in education and society)।